Sachin Shroff Second Wedding : टीवी दुनिया के सबसे पॉपुलर कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा का नाम तो आपने सुना होगा जिसके मजे भी आपने उठाए होगे। इस शो के तारक मेहता का किरदार निभाने वाले यानि की सचिन श्रॉफ (Sachin Shroff) से जुड़ी खबर सामने आ रही है । जहां वे आने वाले 25 फरवरी को शादी के बंधन में बंधेगे। जहां पर दुल्हन कौन होगी इसकी जानकारी नहीं मिली है।
50 साल की उम्र में सीक्रेट वेडिंग
आपको बताते चलें कि, सचिन श्रॉफ 25 फरवरी 2023 को मुंबई में फैमिली और करीबी फ्रेंड की मौजूदगी में शादी करने वाले हैं। खबरों की मानें तो, सचिन श्रॉफ की फैमिली ने दुल्हन की पहचान को सीक्रेट रखा है। यह एक अरेंज्ड मैरिज है। हालांकि सचिन श्रॉफ या उनके परिवार की तरफ से एक्टर की शादी को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। खबर कहती है कि, चिन श्रॉफ अपनी बहन की दोस्त से सात फेरे लेंगे। सचिन श्रॉफ की होने वाली दुल्हन ग्लैमर वर्ल्ड से नहीं है। वह एक इवेंट ऑर्गेनाइजर और इंटीरियर डिजाइनर है।
एक्ट्रेस जूही परमार से टूटा रिश्ता
आपको बताते चलें कि, कुमकुम फेम जूही परमार से सचिन श्रॉफ ने पहली शादी रचाई थी जहां पर इस कपल ने 15 फरवरी साल 2009 में शादी की थी। शादी के कुछ साल बाद ये कपल पेरेंट्स बना। दोनों ने बेटी समायरा का स्वागत किया। लेकिन आगे चलकर ये शादी नहीं चली और कपल ने करीब नौ साल बाद कपल ने तलाक ले लिया। दोनों साल 2018 में अलग हो गए थे।