MP IT Company Makes Unique Software: नौकरी में अक्सर जितने काम के घंटों की शिफ्ट होती है व्यक्ति को उससे ज्यादा समय तक काम कराया जाता है जो नियमों के विरूद्ध होता है। क्या आप भी सामना करते है इन सब परेशानियों से तो घबराएं नहीं। जी हां अब मध्य प्रदेश की एक आईटी कंपनी ने अनोखी पहल की है और कर्मचारियों के हक में फैसला किया है जिसके जरिए यह होगा कि, शिफ्ट के आवर्स पूरे होने पर कंप्यूटर बंद कर देता है और उसके पहले इंप्लॉई को वॉर्निंग देता है. कंप्यूटर कहता है कि दस मिनट में आपका सिस्टम बंद हो जाएगा. समय पूरा हो गया है और आप अपने घर जा सकते हैं।
जानिए कैसे फायदेमंद सॉफ्टवेयर
आपको बताते चले कि, अक्सर आपको काम और अपनी लाइफ में तालमेल बिठाना मुश्किल हो जाता है कई बार ऐसा होता है कि, काम खत्म नहीं होता, कई बार कर्मचारी लेट-लतीफी से काम करते हैं तो कई बार उनके बॉस उन्हें देर तक रुकने के लिए कहते हैं. ऐसे में ये सॉफ्टवेयर बड़े काम का साबित हो सकता है। जहां पर आपका काम खत्म होने के बाद भी आपको घर जाने की इजाजत दे सके।
जानिए कैसे कंपनी ने तैयार किया सॉफ्टवेयर
आपको बताते चलें कि, यह मध्यप्रदेश की ऐसी सॉफ्टवेयर कंपनी है जिसकी एचआर तन्वी खंडेलवाल ने अपने ऑफिस के वर्क कल्चर की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया पर यो पोस्ट डाली. वे सॉफ्टग्रेड कंपनी में एचआर के तौर पर काम करती हैं। यहां पर अपने सॉफ्टवेयर वर्क लाइफ बैलेंस को सपोर्ट करता है और उनके यहां बहुत ही इम्प्रेसिव वर्क कल्चर है. ये कंप्यूर बंद होने के दस मिनट पहले वॉर्निंग देता है और कर्मचारी से काम समेटने को कहता है. उसके बाद लिखता है कि आप अपने घर जाइये. ये विशेष रिमाइंडर शिफ्ट के घंटे खत्म हो जाने के बाद आता है और डेस्कटॉप को लॉक कर देता है।