(शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट): जिले में काले हिरणों द्वारा किसानों की फसलों को नुकसान से बचाने हेतु वन्य प्राणियों को पकड़कर अन्य अभ्यारण में शिफ्ट करने के उद्देश्य को लेकर जिला वन मंडल शाजापुर वन परिक्षेत्र शुजालपुर अंतर्गत पोलायकलां तहसील के ग्राम उमरसिंघी में ट्रांस लोकेशन ऑफ ब्लैकबक की कार्यशाला का आयोजन किया गया।
जिला वन मण्डलाधिकारी मयंक चांदीवाल (IFS) ने बताया कि काले हिरणों के झुंड की मानिटरिंग शुजालपुर एवं अन्य ब्लॉक में 1 फरवरी से 3 फरवरी तक की गई थी। इसी क्रम में ग्राम उमरसिंगी में काले हिरणों की मॉनिटरिंग सतत की गई।
डीएफओ श्री चांदीवाल (IFS) ने बताया कि साउथ अफ्रीका से वन्य प्राणी विशेषज्ञो के दल द्वारा ग्राम उमरसिंगी में काले हिरणों के झुंड का निरीक्षण कर दल द्वारा वन्य प्राणी विशेषज्ञों द्वारा जनप्रतिनिधियों एवं उपस्थित ग्रामीण जनों की समस्याओं को सुना एवम योजना बद्ध तरीके से काले हिरणों को अंयंत्र शिफ्ट करने की तकनीक विकसित कर शीघ्र समस्या का निराकरण करने का आश्वासन दिया गया।
इस अवसर पर डॉ.जे.एस.चौहान प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य प्राणी), एम.के रंजीत सिंह, सचिव भारत सरकार (वन्य प्राणी) दिल्ली, मनोज कुमार अग्रवाल अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य प्राणी), डॉ. एस.सेन,अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक उज्जैन, डॉ वाय.वी. झाला वन्य प्राणी संस्थान देहरादून, आई जी एनटीसीए अमित मलिक द्वारा ग्राम उमरसिंगी में काले हिरणों के झुंड का निरीक्षण किया।