भोपाल। MP News Today मुख्यमंत्री शिवराज ने राजधानी भोपाल में कुशाभाऊ ठाकरे सभागार indore news में आयोजित कार्यक्रम में घंटा बजाकर इंदौर नगर निगम के पब्लिक ग्रीन बॉन्ड public gree bond की एनएसई में लिस्टिंग की। मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था इंदौर एक दौर है। मैं भी मानता हूं कि इंदौर लीग से हटकर सोचता है और लीग से हटकर करता है। इसके एक नहीं, कई उदाहरण हैं। ये ग्रीन बॉन्ड जारी करना साधारण कार्यक्रम नहीं है। ये धरती को बचाने का महा अभियान है। आने वाली पीढ़ियों के लिए धरती कैसे सुरक्षित रहे।
हमें प्रकृति का शोषण नहीं, दोहन करना होगा, तभी ये धरती बचेगी। ये ग्लोबल वार्मिंग, क्लाइमेट चेंज कोई साधारण खतरा नहीं है। इससे निपटने के उपाय हमें करने होंगे। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने भी ये संदेश दिया है। मुझे गर्व है कि इंदौर ने इस दिशा में बहुत मजबूत कदम बढ़ाया है। ये एक नया दौर है, नई शुरूआत है। इंदौर के इस दिशा में प्रयत्नों पर गर्व होता है। सिटी बस सेवा की सीएनजी बसों से इलेक्ट्रिक बसों का समावेश किया गया। इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहित करने 126 चार्जिंग स्टेशन तैयार हैं। इन नवाचारों के कारण कार्बन उत्सर्जन को कम किया जा रहा है। इंदौर नगर निगम ने कार्बन उत्सर्जन रोकने और कार्बन क्रेडिट अर्जित करने के लिए मॉडल बनाया है। जो अन्य निकायों और विभागों को प्रोत्साहित करेगा।
इंदौर ने रचा इतिहास… इंदौर के ग्रीन ब्रांड पब्लिक इशू का भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कनवेक्शन सेंटर में भव्य लिस्टिंग समारोह….#Indore #इंदौर @ChouhanShivraj @vdsharmabjp @iShankarLalwani pic.twitter.com/bA91fRiPAU
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) February 21, 2023