Costly T-Shirt: दुनिया में हर कोई टी-शर्ट खरीदता और पहनता है, लेकिन क्या आपको पता है दुनिया की सबसे महंगी टी-शर्ट कौन सी है? उसकी कीमत कितनी है? नहीं पता, तो चलिए हम आपको बता देते हैं। जनवरी 2012 में बनाई गई सुपरलेटिव लग्जरी को दुनिया में सबसे महंगी टी-शर्ट का मुकाम हासिल हुआ था।
लंदन में तैयार की गई इस टी-शर्ट को खरीदने वालों को 2.16 करोड़ रुपये कीमत चुकानी पडी थी। इस टी-शर्ट में सोलर और हवा से मिलने वाली ऊर्जा को उत्सर्जित करने की क्षमता है। वहीं इस टी-शर्ट में 16 बेशकीमती हीरे लगाए गए हैं। इनमें से 8 हीरे तो 1 कैरेट के हैं, साथ ही बाकी के 8 हीरे दुनिया में दुर्लभ हो चुके काले हीरे हैं। ये सभी काले हीरे भी 1 कैरेट के ही हैं।
दुनिया के कुछ महंगे टी- शर्ट के ब्रांड है जिसकी कीमत लाखों में है। महंगे और लक्जरी ब्रांड के लिए फेंडी एक जाना पहचाना नाम है। एक टीशर्ट की कीमत 50 हजार से भी ज्यादा रहती है।
वैलेंटिनो की वेबसाइट पर टीशर्ट्स की कीमत एक लाख रुपये से भी ऊपर की मिल जाएगी। वहीं गुच्ची ब्रांड दुनिया के लक्जरी ब्रांड में से एक है जिसकी एक टीशर्ट की कीमत 50 हजार से लेकर एक लाख से भी ज्यादा की रहती है।