मध्यप्रदेश के कटनी में एक जिला अस्पताल में सोमवार रात अचानक भीषण आग लग गई। बताया गया कि अस्पताल के प्रसूति विभाग में आग लगी थी। आग के वक्त वार्ड में लगभग 50 से 60 बच्चे के मौजूद होने की खबर है। जिस वजह से वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया। हालांकि आग पर तुरंत काबू पा लिया गया। अभी तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है।
आग की वजह प्रसूति विभाग में पूरा धुआं भर गया था। इसकी वजह से कुछ लोगों को घुटन महसूस हो रहा था। साथ ही जान बचाने को लेकर लोग भागते नजर आए हैं। प्रसूति विभाग में गर्भवती महिलाएं और कुछ नवजात थे। ऐसे में उनके परिजन ज्यादा बेचैन थे। आग पर काबू पाए जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है।
कटनी के जिलाधिकारी अवि प्रसाद ने बताया कि यह आग कटनी जिला अस्पताल के प्रसूति वार्ड में रात करीब साढ़े 10 बजे लगी और कुछ ही देर में इस पर काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है। आग लगने के तुरंत बाद प्रसूति वार्ड में भर्ती सभी बच्चों एवं महिलाओं को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने आशंका जताई जा रही है।