IRCTC Kashmir Tour Package: भारतीय रेलवे और आईआरसीटीसी ( IRCTC) अपने यात्रियों को जहां पर कई जगहों की सैर कराने के लिए टूर पैकेज प्लान करता है वहीं पर गर्मी की शुरूआत में अगर आप भी परिवार के साथ कश्मीर घूमना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए शानदार पैकेज लाया है। जिसमें आप बेहद कम कीमत पर इस जगह की सैर कर पाएंगे।
जानिए क्या कहता है टूर पैकेज
आपको IRCTC के इस कश्मीर पैकेज की बात की जाए तो, इसमें यात्रा 24 मार्च 2023 से होगी. ये 29 मार्च 2023 तक चलेगी। जिसके टूर पैकेज में छह दिन और पांच रातों का पैकेज है। जहां पर इस पैकेज में यात्री को केरल को कोझिकोड से फ्लाइट के जरिए दिल्ली आएंगे. इसके बाद दिल्ली से फ्लाइट के जरिए श्रीनगर जाएंगे. इन छह दिनों में आप कश्मीर की राजधानी श्रीनगर, पेहलगाम, सोनमर्ग और गुलमर्ग की यात्रा करेंगे. वहीं, 29 मार्च को ये यात्रा केरल के कोझिकोड में ही खत्म होगी। इस पैकेज की खासियत की बात की जाए तो, कश्मीर टूर पैकेज में चार दिन तक पांच ब्रेकफास्ट की सुविधा मिलेगी. हालांकि, लंच का इंतजाम खुद करना होगा. इसके अलावा होटल में ठहरने की सुविधा,खाना, ट्रांसपोर्टेशन और ट्रेवल इंश्योरेंस इसमें शामिल होगा. होटल में आपको एसी रूम मिलेंगे. वहीं, ट्रांसपोर्टेशन में नॉन एसी कार या बस मिलेगी.हालांकि, अलग से होटल बुकिंग, एंट्री फीस, मिनरल वॉटर, टेलिफोन चार्ज, लॉन्ड्री चार्ज और दूसरे पर्सनल खर्चे इस पैकेज में शामिल नहीं होंगे. कश्मीर में आपको होटल ग्रांड कैसर या इसी तरह के होटल में ठहराया जाएगा।
जानिए क्या है पैकेज की कीमत
आपको इस खास टूर पैकेज की कीमत की जानकारी देते चले तो, यदि अकेले यात्रा कर रहे हैं तो इसका खर्च 52 हजार 300 रुपए है. वहीं, दो लोग में इसका खर्चा प्रति व्यक्ति 39,800 रुपए आएगा. तीन लोगों की यात्रा पर 39,200 रुपए प्रति व्यक्ति होगा. वहीं, आपके साथ पांच से 11 साल का बच्चा ट्रैवल कर रहा है तो इस पैकेज की कॉस्ट 35200 रुपए होगी. इसमें बेड की सुविधा नहीं होगी. इसके अलावा आपके साथ दो साल से चार साल का बच्चा है तो पैकेज की कीमत 29,450 रुपए है।