भोपाल। रविवार सुबह मुख्यमंत्री सभी मंत्रियों के साथ पौधरोपण भी करेंगे। इसी दिन मुख्यमंत्री के पौधरोपण अभियान को दो साल पूरे हो रहे हैं। बता दें 2021 में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नर्मदा जयंती के दिन प्रतिदिन एक पौधा लगाने का संकल्प लिया था। अब सीएम तीन पौधे रोज लगा रहे हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश पर सभी मंत्री रविवार को भोपाल में रहेंगे । रविवार शाम को मुख्यमंत्री ने कैबिनेट बैठक भी रखी है।
बैठक में मुख्य तौर पर प्रदेश के बजट पर मंथन हो सकता है । इस बार 3 लाख करोड़ से अधिक का बजट आने की संभावना जताई जा रही है। कैबिनेट में फिलहाल नई आबकारी नीति संबंधी कोई प्रस्ताव नहीं रखा गया है। कैबिनेट में आने वाले संभावित प्रस्तावों में ग्वालियर ग्रामीण के नाम से नई तहसील खोलने, ग्वालियर व्यापार मेले में ऑटोमोबाइल विक्रय पर कर में 50% छूट देने और सहकारी तिलहन उत्पादक संघ में कार्यरत कर्मचारियों का किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग में संविलियन संबंधी प्रमुख हैं।
नगरीय क्षेत्रों के भूमिहीन व्यक्तियों के लिए पट्टा अधिकार देने संबंधी प्रस्ताव और निम्नदाब सड़क बत्ती विद्युत संयोजनों पर सब्सीडी देने को लेकर भी प्रस्ताव आएगा। कैबिनेट बैठक में ही लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग के माध्यम से कई प्रस्ताव लाए जा रहे हैं। जिनमें भोपाल के एमपी नगर में डीबी मॉल के सामने स्थित प्लॉट को बेचने की मंजूरी लेना प्रमुख है। इसके अलावा ग्वालियर, पन्ना और जबलपुर में स्थित सरकारी प्रॉपर्टी को बेचने के लिए अनुमति संबंधी प्रस्ताव आएंगे।
सीएम के अचानक मंत्रियों को बुलाने से मंत्रिपरिषद विस्तार को लेकर भी सियासी गलियारें में चर्चा तेज हो गई है। दरअसल बुधवार सुबह सीएम ने नागपुर में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की। इस मुलाकात को बहुत अहम माना जा रहा है।