श्योपुर। Cheetahs in kuno National Park सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कूनो में चीतों को छोड़ दिया गया है। इस अवसर पर सीएम शिवराज के साथ केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, वन मंत्री विजय शाह सहित केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी साथ में मौजूद रहे। आपको बता दें आज छोड़े गए चीतों के बाद अब इनकी संख्या 8 से बढ़कर 20 हो गई है।
रहेंगे निगरानी में —
आपको बता दें आज इन चीतों को इन्हें क्वारंटीन एरिया में छोड़ा गया है। यहां लगातार इन पर नजर रखी जाएगी। इसके बाद यहां इनका स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा।
इंडियन एयरफोर्स के विशेष विमान से चीते कूनों पहुंच आपको बता दें अभी नेताओं और अधिकारियों के बीच अंदर जाने को लेकर बहस हो गई है। ऐसी जानकारी मिल रही है पार्क के पहले गेट पर बीजेपी नेता और फॉरेस्ट अधिकारियों के बीच हुई बहस अंदर जाने को लेकर बहस हो गई है। महाशिवरात्रि पर आज भारत को एक बड़ा तोहफा मिलने वाला है। श्योपुर में आने वाले चीते ग्वालियर Gwalior पहुंच चुके हैं। इसके बाद कुछ ही समय बाद सीएम इन चीतों को छोड़ेगे। mp breaking आपको बता दें 929 किमी का हवाई सफर करके आज ये कूनों में कदम रखने वाले हैं। कूनो पहुंचने के पहले ग्वालियर पर इनका आगमन हो गया है।
Visuals from Kuno National Park in Madhya Pradesh, where Cheetahs from South Africa are being brought. @PMOIndia @moefcc@wii_india @ntca_india @tapasjournalist pic.twitter.com/gP0ORBCXAL
— DD India (@DDIndialive) February 18, 2023
कुनबा हो जाएगा बढ़कर 20 — Cheetahs in kuno National Park
देश आज एक बार फिर चीतों के स्वागत का इंतजार कर रहा है। आज दक्षिण अफ्रीका south afrika से मध्य प्रदेश के श्योपुर shyopur जिले स्थित कूनो नेशनल पार्क में 12 चीते और लाए जाएंगे। जिसके बाद कूनो नेशनल पार्क में चीतों की संख्या बढ़कर 20 हो जाएगी। आज आने वाले 12 चीतों के जत्थे में 7 नर और 5 मादा चीते हैं। पिछले साल 17 सितंबर को नामीबिया से लाए गए 8 चीतों में 3 नर और 5 मादा चीते थे। इन चीतों को भारत में चीतों की आबादी को पुनर्जीवित करने की परियोजना के तहत लाया जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका से भारतीय वायुसेना के परिवहन विमान से ग्वालियर पहुंचे। वहीं चीतों को वहां से भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टरों से कूनो नेशनल पार्क ले जाया जाएगा। आपको बता दें कूनो नेशनल पार्क में 200 जवानों की तैनाती की गई है। नए चीतों की एंट्री के बाद अब कूनों में चीतों की संख्या 20 हो जाएगी। सीएम शिवराज दोपहर 12 बजे इन्हें छोड़ेगे। इसी के साथ में आई डॉक्टर्स की टीम इनकी निगरानी करेगी।