Handy Bucket Washing Machine. जिस तरह तकनीक विकसित हो रही है , उससे हर छोटा सा छोटा काम अब टेक्नोलॉजी की मदद से किया जा सकता है। घर के कई कामों के लिए हम इसका उपयोग करते है। अगर कपड़ो को हमें अपने हाथो से नहीं धोना है तो उसके लिए वाशिंग मशीन का इस्तेमाल कर आसानी से कपड़ो को धो लिए जाते है।
बिना वाशिंग मशीन के अगर कपड़ों को धोया जाए तो टाइम भी ज्यादा लगता है और मेहनत भी काफी ज्यादा हो जाती है। इसी काम को आसान बनने के लिए कई घरों में वाशिंग मशीन का इस्तेमाल किया जाता है। वाशिंग मशीन की कीमत थोड़ी ज्यादा होती है। ऐसे में इसे हर कोई अफोर्ड भी नहीं कर पाता है।
अगर आप भी महंगी होने की वजह से वाशिंग मशीन नहीं खरीद पा रहे तो आज हम आपको एक ऐसी डिवाइस के बारें में जिसकी कीमत काफी कम है। यह आपके बजट में फिक्स भी आ जाएगी और इससे आप अपने कपड़ों को चकाचक कर सकते हैं। जैसे की आप वाशिंग मशीन में करते है।
आज हम बात करने वाले है हैंडी बकेट वॉशिंग मशीन (Handy Bucket Washing Machine) की जो कि एक पोर्टेबल वॉशिंग मशीन है, जिसे घर में किसी भी जगह रखा जा सकता हैं। आइए जानते है इसकी खासियत
इस डिवाइस को आसनी से बाल्टी में फिट करके एक साथ 5-6 कपड़े धो सकते हैं। इसकी कीमत करीब 2,000 रुपये से शुरू होती है, और इसे 3,000 रुपये तक की कीमत घर लाया जा सकता है। पोर्टेबल हैंडी बकेट वॉशिंग मशीन का इस्तेमाल बाल्टी या टब में पानी भरकर कपड़े धोने के लिए किया जाता है। बकेट वॉशिंग मशीन इलेक्ट्रिक हैंड ब्लेंडर की तरह ही काम करती है। यह इतना छोटा है कि बैकपैक में आसानी से फिट हो सकता है। इसे इस्तेमाल कर समय का बचाव भी किया जा सकता है।