Bollywood: बॉलीवुड जगत से बुरी खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक, बॉलीवुड फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम कर चुके एक्टर शाहनवाज प्रधान का निधन हो गया है। उन्होंने ‘मिर्जापुर’ वेब सीरीज में ‘गुड्डू भैया’ (अली फजल) के ससुर का दमदार किरदार निभाया था। बताया जा रहा है कि वह किसी फंक्शन को अटेंड कर रहे थे तभी उनके सीने में तेज दर्द उठा और वो बेहोश होकर गिर पड़े। हॉस्पिटल जाते वक्त उनकी मौत हो गई। उनकी उम्र महज 56 साल थी।
एक्टर संदीप मोहन ने शाहनवाज प्रधान को याद करते हुए कहा है कि “बड़े दुख से सूचित करना पड़ रहा है कि श्रीकृष्णा के नन्द बाबा और लोकप्रिय अभिनेता सबके प्यारे शहनवाज़ प्रधान का आज अकस्मात देर सायं निधन हो गया है। शहनवाज भाई हम सबके सीनियर थे। एक बहुत अच्छे कलाकार होने के साथ साथ एक बेहतरीन इंसान भी थे। कंटीन्यूटी के मास्टर थे शहनवाज भाई। ”
View this post on Instagram
बता दें कि कुछ महीने पहले ही सीने में दर्द के कारण शाहनवाज प्रधान की बाई पास सर्जरी हुई थी। वहीं बताया जा रहा है कि उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार आज 18 फरवरी को किया जाएगा।
शाहनवाज के निधन की खबर सुनकर फिल्म जगत में शोक की लहर है। ‘मिर्जापुर’ में अहम किरदार निभा चुके फेमस एक्टर राजेश तैलंग ने सोशल मीडिया पर दुख जताते हुए लिखा, ‘शाहनवाज भाई आखिरी सलाम!!! क्या गजब के जहीन इंसान और कितने बेहतर अदाकार थे आप। मिर्जापुर के दौरान कितना सुंदर वक्त गुजरा आपके साथ, यकीन नहीं हो रहा।’
View this post on Instagram
शाहनवाज ने सिर्फ टीवी सीरियल्स में ही नहीं, बल्कि फिल्मों में भी काम किया। वो ‘बैंगिस्तान’, शाहरुख खान की ‘रईस’, एमएस धोनी की बायोपिक और फेमस वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ में नजर आए। उन्होंने ‘मिर्जापुर’ में गोलू और स्वीटी के पिता का किरदार निभाया था, जो पुलिस ऑफिसर होता है।