(शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट): कोतवाली थाना क्षेत्र में महाशिव रात्रि को लेकर पुलिस अलर्ट है। कोतवाली थाने में हुई बैठक में शामिल लोगों से एसडीओपी दीपा डोडवे, थाना प्रभारी अवधेश कुमार शेषा ने महाशिवरात्रि के पर्व को लेकर जानकारी लेते हुए प्रेमभाव और सौहार्दपूर्ण मनाने की अपील की। साथ ही नगर में किसी भी प्रकार की अशांति फैलाने और कानून व्यवस्था को बिगाड़ने वाले असामाजिक शरारती तत्वों पर निगाह बनाए रखते हुए उसकी गोपनीय जानकारी पुलिस को देने के लिए कहा।
एसडीओपी दीपा डोडवे ने कहा कि समय रहते पुलिस को जानकारी देकर सहयोग करें। जिससे पुलिस उन पर त्वरित कार्रवाई कर सके।बैठक में महाशिवरात्रि पर्व का पिछले वर्षों की शांति व्यवस्था के बारे में चर्चा की गई। जिसमें मगलनाथ मंदिर, औकारेश्वर मंदिर, रेलवे स्टेशन रोड़ स्थित शिव मंदिर, आजाद चौक गणेश शिव मंदिर, गरासियाघाट मंदिर, भीमघाट मंदिर सहित अन्य मंदिर समिति के लोगों ने बताया कि क्षेत्र में महाशिवरात्रि का पर्व शांति पूर्वक ढंग से मनाया जाता।
एसडीओपी दीपा डोडवे व थाना प्रभारी अवधेश कुमार शेषा ने संयुक्त रूप से 18 फरवरी को नगर में महाशिवरात्रि पर्व को लेकर बैठक में आए हुए गणमान्य नागरिकों व आयोजकों से चर्चा कर जुलूस के रूट के बारे में जानकारी लेकर कहा कि पुलिस की सुरक्षा चाक-चौबंद रहेगी ही इसके अलावा आयोजक भी अपनी जिम्मेदारी निभाएं अपने वालंटियर रखें। जुलुस शांतिपूर्वक निकाले कोई भी व्यक्ति अशांति ना फैलाएं। अशांति फैलाने बालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी |