Turkey Earthquake: तुर्की और सीरिया में आए महाविनाशकारी भूकंप की वजह से अब तक 33000 हजार से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। दुनियाभर के देश एकजुटता दिखाते हुए इस संकट की स्थिति में तुर्की और सीरिया की मदद करने में जुटे हैं। भारतीय सेना और एनडीआरआफ की कई टीमें भी वहां राहत बचाव का कार्य में लगी हुई है। वहीं जाने-माने रेस्टोरेंट मालिक ने रोजाना 5000 लोगों को खाना खिलाने का संकल्प ले रखा है।
सेलिब्रिटी शेफ नुसर-एट गोकसे, जो साल्ट बाए() के नाम से खासे लोकप्रिय हैं, उन्होंने आपदा से पीड़ित अपने देशवासियों की मदद की है। जाने-माने रेस्टोरेंट मालिक Salt Bae ने प्रतिदिन कम से कम 5,000 भूकंप से बचे लोगों को खाना खिलाने का वादा किया है और भूकंप प्रभावित क्षेत्रों की यात्रा के लिए एक मोबाइल किचन तैयार किया। वीडियो में, उनके रेस्तरां से ट्रकों को गर्म भोजन के कटोरे सौंपते हुए देखा जा सकता है।
पोस्ट के कैप्शन में साल्ट बे ने लिखा, ‘हमने ज्यादा से ज्यादा लोगों को गर्म खाना परोसना शुरू किया, हर दिन 5000 लोगों को टारगेट कर रहे हैं।’ देखें वीडियो…
View this post on Instagram
तुर्की और सीरिया में भूकंप से मरने वालों की संख्या घटने का नाम नहीं ले रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भूकंप से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 33,000 हो गई है। सिर्फ तुर्की में भूकंप की वजह से 29 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी हैं। 7.8 की तीव्रता के विनाशकारी भूकंप के बाद तुर्की में राहत और बचाव का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। भारत भी ‘ऑपरेशन दोस्त’ के तहत मदद पहुंचा रहा है।