रिपोर्ट। गौतम शाह
सीहोर। Rudraksh Mahotsav: जिला मुख्यालय के समीपस्थ चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में आगामी 16 फरवरी से होने वाले सात दिवसीय रुद्राक्ष महोत्सव और शिवमहापुराण shiv maha puran में शामिल होने के लिए पिछले दिनों से श्रद्धालुओं में उत्साह देखा जा रहा है। शहर के इंदौर-भोपाल मार्ग पर वाहनों के द्वारा हजारों की संख्या में Rudraksh Mahotsav 2023 श्रद्धालु आ रहे है। समय से पहले ही पूरा परिसर खचाखच भरा गया है। इधर शहर के सभी होटल, धर्मशालाओं और भवनों में भी श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला देर रात्रि तक जारी है।
सात दिन तक चलेगा कार्यक्रम — Rudraksh Mahotsav kubereshwar-dham
आगामी गुरुवार यानि 16 फरवरी को कथा व्यास भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा के द्वारा सुबह 7 बजे से 9 बजे तक भगवान शिव का अभिषेक किया जाएगा और उसके उपरांत दोपहर एक बजे श्री महाशिवरात्रि शिव महापुराण कथा का शुभारंभ किया जाएगा। इसके अलावा परिसर में बने भव्य रुद्राक्ष वितरण काउंटर से श्रद्धालुओं को 24 घंटे सातों दिन तक रुद्राक्ष वितरणि का क्रम जारी रहेगा।
व्यवस्थाओं का निरीक्षण — Rudraksh Mahotsav:
विठलेश सेवा समिति, ग्रामीणों, क्षेत्र के सभी सामाजिक संगठनों और विशेष रूप से जिला प्रशासन द्वारा 16 फरवरी से होने वाले भव्य रुद्राक्ष महोत्सव को लेकर कुंभ स्तर पर तैयारियां की जा रही है। जिला प्रशासन के आला अधिकारी समय-समय पर व्यवस्थाओं को लेकर निरीक्षण कर रहे है। वहीं पिछले दो दिनों से हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के आने से कुबेरेश्वर धाम में धार्मिक माहौल बना हुआ है। हर तरफ भगवान शिव के जयकारों और भजनों पर श्रद्धालुओं पूरे आनंद से है।
मंगलवार को श्रद्धालुओं से की भेंट —Rudraksh Mahotsav:
मंगलवार को पंडित प्रदीप मिश्रा Pandit pradeep mishra ने यहां पर आए सभी श्रद्धालुओं से भेंट की। इस मौके पर समिति की ओर से विनय मिश्रा, समीर शुक्ला, आशीष वर्मा, आकाश शर्मा आदि शामिल थे। इस संबंध में जानकारी देते हुए समिति के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि कुबेरेश्वरधाम में महाकुंभ स्तर का विशाल रुद्राक्ष महोत्सव 16 से 22 फरवरी तक आयोजित किया जाना है इसके लिए जिला प्रशासन के अधिकारियों ने कानून व शांति व्यवस्था तथा अन्य व्यवस्थाओं के लिए विभिन्न अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। कुबेरेश्वरधाम मेला स्थल पर पर्याप्त पार्किंग के लिए स्थान, वाहनों के आवागमन, बैरिकेटिंग, आने वाले श्रद्धालुओं की बैठक व्यवस्था, पेयजल, शौचालय सहित अन्य समुचित व्यवस्था की गई है।
कुबेरेश्वरधाम: रुद्राक्ष महोत्सव से दो दिन पहले ही पहुंचे हजारों श्रद्धालु, खचाखच भरे पंडाल#sehore #kubreshwardham #panditpradeepmishra #rudraksha #rudrakshamahotsav pic.twitter.com/kPnPfpjn24
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) February 15, 2023
16 फरवरी से लेकर 22 फरवरी तक समीपस्थ चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर व कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित रुद्राक्ष महोत्सव को लेकर जिला और पुलिस प्रशासन और विठलेश सेवा समिति के द्वारा कुंभमेला स्तर की तैयारियां की गई है। 16 फरवरी से 22 फरवरी तक कानून व शांति व्यवस्था अन्य व्यवस्थाओं के लिए तथा संपूर्ण व्यवस्था के प्रभारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी सीहोर होगें।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को समस्त कार्यक्रम के दौरान पर्याप्त मात्रा में एम्बुलेंस मय डॉक्टर टीम व आवश्यक जीवन रक्षक औषधियों व पैरामेडिकल स्टाफ सहित उपलब्ध रखना सुनिश्चित करने को कहा है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देश दिए है कि समस्त कार्यक्रम स्थल पर फयर विग्रेड वाहन फायर फाइटर, साफ-सफाई व्यवस्थाएं उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करने का निर्देश दिए है। कुबेरेश्वरधाम जाने वाले मार्ग भटोनी जोड़, नापलाखेड़ी जोड़, कथा स्थल आदि सभी चिह्नित स्थानों एवं अन्य स्थानों पर अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।