Kolkata Metro Apprentice Recruitment 2023: अगर आप भी मेट्रो सेवा में नौकरी करना चाहते है तो आपके लिए एक मौका सामने आया है जहां पर हाल ही में कोलकाता मेट्रो ने एक भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है जिसमें 100 पदों पर भर्ती होने वाली है। जिसके लिए आप 6 मार्च 2023 से पहले आवेदन कर सकते है।
जानिए क्या है भर्ती का नोटिफिकेशन
आपको बताते चलें कि, इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए इच्छुक और पात्र उम्मीदवार अप्रेंटिसशिप इंडिया की आधिकारिक साइट apprenticeshipindia.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। जहां पर भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र 15 से 24 वर्ष के मध्य होनी चाहिए. अभियान के लिए आवेदन करने वाले आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी गई है। इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए नियत शुल्क भी तय किया गया है। इस आवेदन के लिए उम्मीदवार को 100 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।
जानिए आवेदन ऑफलाइन या ऑनलाइन
आपको बताते चलें कि, भर्ती के लिए आवेदन करने के पात्र और इच्छुक उम्मीदवारों को भरे हुए आवेदन पत्र को मुख्य कार्मिक अधिकारी, मेट्रो रेल भवन, 33/1, जे.एल. नेहरू रोड, कोलकाता- 700071 पर भेजना होगा. इसके अलावा उम्मीदवार पीआरओ कार्यालय, मेट्रो रेल भवन, भूतल, 33/1, जे.एल. नेहरू रोड, कोलकाता- 700071 में रखे बॉक्स में भी पत्र को डाल सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट mtp.indianrailways.gov.in की मदद ले सकते हैं।