भोपाल। MP Ladli Bahna Yojana: विधानसभा चुनाव के पहले बीजेपी सभी को साधने की कोशिश कर रही है। इसमें महिलाओं का विश्वास भी जीतने की कोशिश करने में पार्टी पीछे नही है। बीते दिनों सीएम ने लाड़ली लक्ष्मी योजना के बाद लाड़ली बहना योजना का ऐलान किया था। जिसके लिए अब धरातल पर उतारने की तैयारी हो गई है। इसके लिए अब फार्म भरने की तैयारी पूरी हो गई हैं 8 मार्च से इसके फॉर्म भरे जाने हैं। इसके तहत एक करोड़ बहनों को हर महीने ₹1000 की आर्थिक मदद दी जाएगी।
जुलाई से मिलने लगेंगे पैसे — MP Ladli Bahna Yojana:
आपको बता दें इस मिशन के लिए आज यानि 14 फरवरी को प्रदेश में बीजेपी महिला मोर्चा की बड़ी बैठक आयोजित की गई है। जिसमें ये निर्णय लिया गया है कि 8 मार्च से महिला बहनों के फार्म भरने लगेंगे। आपको बता दें वर्ष 2023 के पहले महिला मतदाताओं को जोड़ने के लिए पूरी तरह जोर पार्टी द्वारा लगाया जा रहा है। बैठक के बाद महिला मोर्चा की अध्यक्ष माया नारोलिया द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जुलाई तक महिला बहनों के खाते में राशि डालने की योजना है। इसी के साथ पार्टी ने अब लाड़ली योजना घर—घर तक पहुंचाने की तैयारी कर ली है।
इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत MP Ladli Bahna Yojana:
लाडली बहना योजना में आवेदन करने वाली बहनों को कई दस्तावेजों की जरूरत होगी। जिसमें समग्र आईडी, आधार कार्ड, राशन कार्ड, बैंक पासबुक, मतदाता परिचय पत्र की खासतौर पर जरूरत होगी। जिन बहनों का बैंकों में खाता नहीं है, उन्हें खाता भी खुलवाना पड़ेगा। आपको बता दें इस योजना में पैसे कैश नहीं बल्कि ऑनलाइन दिए जाएंगे। इसलिए बैंक में खाता अति आवश्यक रहेगा।