नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी के सरकारी स्कूलों के छात्रों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है और अगर मौका मिले तो वे भी कड़ी मेहनत कर सकते हैं और जेईई जैसी परीक्षाओं में सफल हो सकते हैं। सिसोदिया ने जेईई मेन उत्तीर्ण करने वाले सरकारी स्कूल के छात्रों से बातचीत करते हुए कहा कि छात्रों और शिक्षकों की कड़ी मेहनत के साथ-साथ अपग्रेडेड लाइब्रेरी, मुफ्त कोचिंग कक्षाएं और अध्ययन कक्ष जैसी सुविधाओं ने इस सफलता में योगदान दिया है।
छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘हमारे छात्र विभिन्न सामाजिक-आर्थिक पृष्ठभूमि से आते हैं और उन्होंने अपने जीवन में सबसे कठिन समय देखा है, लेकिन फिर भी वे अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए दृढ़ हैं।’ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनकी इस उपलब्धि में सिर्फ छात्रों का ही नहीं बल्कि उनके माता-पिता, शिक्षकों और दिल्ली की पूरी शिक्षा टीम की मेहनत का बहुत बड़ा योगदान है।