The Honking Road: दुनिया जितनी बड़ी है उतनी ही विचित्र भी। अगर आप भी कई चीजों के बारे में नहीं जानते तो आपके लिए एक इंटररेस्टिंग फैक्ट लेकर आए है जहां पर पहाड़ी इलाकों और घाटियों में तीव्र मोड़ की वजह से सड़क हादसों की संख्या ज्यादा होती है। कही सड़कों पर भीड़ होने से हालात खराब हो जाते है। ऐसे में एक अनोखी सड़क भारत में मौजूद है जो सड़कों हादसों से खुद चलने वालों को अलर्ट करती है।
जानिए सड़क क्यों बजाती है हॉर्न
आपको बताते चलें कि, इस सड़क में एक फंक्शन फीट होता है जैसे घाटियों में होने वाले सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए हिंदुस्तान पेट्रोलियम और लिओ बर्नेट ने साल 2017 में एक खास आइडिया लांच किया था. इसमें गाड़ी के हॉर्न बजाने की जगह सड़क के हॉर्न बजाने का सिस्टम डेवलप किया गया है। आप जानते नहीं होगे कि, यह तकनीक पहली बार जम्मू और श्रीनगर को जोड़ने वाले एनएच-1 पर शुरू किया गई थी। इसका फायदा यह रहा है कि, इस तकनीक के सफल तरीके से शुरू होने के बाद से यहां हादसों में कमी आई है. जानकारी के मुताबिक अब इस तकनीक को देश की कई अन्य सड़कों पर लगाने की प्लानिंग भी चल रही है।
हॉर्न बजने से चौंक जाते है लोग
आपको बताते चलें कि, यहां पर घाटियों में रास्ते बेहद घुमावदार होते हैं. ऐसे में मोड़ पर गाड़ी घुमाने पर दूसरी तरफ से आ रही गाड़ी दिखती नहीं है या फिर कई बार ड्राइवर ऐसे मोड़ पर हॉर्न बजाना भी भूल जाते हैं. ऐसे में हादसे की संभावना बढ़ जाती है. इन्ही समस्याओं से निपटने के लिए यहां सड़क पर मोड़ के पास स्मार्ट लाइफ पोल्स लगाए गए हैं. गाड़ी जैसे ही इन पोल्स के पास पहुंचती है तो सड़क से आवाज आने लगती है, जिससे ड्राइवर पहले से ही सावधानी बरत लेते हैं।