Bigg Boss 16 Grand Finale : टेलीविजन के कलर्स चैनल पर दिखाए जाने वाले सबसे पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) का आज फिनाले के साथ समापन होने जा रहा है जहां पर आज 16वें सीजन के लिए दो प्रतिभागियों शिव ठाकरे (Shiv Thakare) और प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) में कड़ा मुकाबला है। जिनका प्रोमो वीडियो सामने आया है।
प्रोमो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
आपको बताते चलें कि, ‘बिग बॉस 16’ के ग्रैंड फिनाले से पहले इसके प्रोमो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. इस बीच कलर्स चैनल ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक और प्रोमो शेयर किया है. सामने आए वीडियो में शिव ठाकरे (Shiv Thakare) और प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) एक-दूसरे के साथ खड़े रहे. दोनों की आंखों में टशन साफ देखा जा सकता है. दोनों ब्लैक आउटफिट में स्वैग के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. उन्हें एक साथ देखकर फैंस काफी खुश हो रहे हैं।
शो में देखने को मिला कड़ा मुकाबला
आपको बताते चलें कि, शिव ठाकरे और प्रियंका चाहर के बीच शुरू से ही कड़ा मुकाबला देखने को मिला है. शुरुआती एक हफ्ते में उनके बीच दोस्ती देखने को मिली थी, जिसके बाद ये दुश्मनी में बदल गई। यहां पर प्रियंका और शिव को जब लगा कि उनकी सोच अलग है तो उन्होंने अपने रास्ते अलग कर लिए. तब से उनके बीच हमेशा कड़वाहट देखी गई है। बता दें कि, आज यानी 12 फरवरी 2023 को कलर्स टीवी पर शाम 7 बजे प्रीमियर होगा. ओटीटी पर आप इसे वूट पर भी देख सकते हैं. आज मालूम पड़ेगा कि शालीन भनोट (Shalin Bhanot), अर्चना गौतम (Archana Gautam), शिव ठाकरे (Shiv Thakarey), एमसी स्टेन (MC Stan) और प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) में से कौन विनर बनता है।