Akshay-Mohan Lal Dance: बी- टाउन में इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है। खासतौर पर राजस्थान में इसकी महफिल सजी हुई है। जहां कुछ दिन पहले ही कियारा और सिद्धार्थ की शादी जैसलमेर में हुई थी वहीं बीते दिन ही केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी शैनेल की भी शादी हुई है। वही राजधानी जयपुर में हॉटस्टार के प्रेसिडेंट के माधवन के बेटे गौतम माधवन की शादी हुई। जिसमें कई बॉलीवुड सितारें पहुंचे। इस दौरान साउथ सुपरस्टार मोहनलाल के साथ खिलाड़ी कुमार का भांगड़ा देखने लायक था।
जहां अक्षय कुमार हो वहां मनोरंजन तो बनता है। गुरुवार को जयपुर में माधवन के बेटे गौतम माधवन की शादी में ऐसा ही हुआ। अक्षय ने अपने पंजाबी अवतार और भांगड़ा का प्रदर्शन कर गौतम की बरात को बेहद मजेदार बना दिया। उन्होंमे मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल के साथ भांगड़ा कर इंटरनेट पर धूम मचा दिया है।
शुक्रवार को अक्षय ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो डाला, जिसमें वह मोहन लाल के साथ भांगड़ा करते नजर आ रहे हैं। क्रीम कुर्ता और सफेद पजामा पहने अक्षय मोहनलाल के साथ ढोल की थाप पर थिरक रहे थे। वहीं ब्लश ब्लू शेरवानी, व्हाइट पैंट और क्रीम पगड़ी में मोहनलाल हैंडसम लग रहे थे। उन्होंने आपस में पैर उलझाए और भांगड़ा किया। पूरा चक्कर पूरा करने के बाद दोनों ने एक दूसरे को गले लगाया। अक्षय ने पोस्ट को कैप्शन दिया, “आपके साथ यह डांस हमेशा याद रहेगा @मोहनलाल सर। बिल्कुल यादगार पल।” देखें वीडियो…
View this post on Instagram
बता दें कि हॉटस्टार के प्रेसिडेंट के माधवन के बेटे गौतम माधवन की शादी में करण जौहर, कमल हासन, आमिर खानऔर पृथ्वीराज सुकुमारन जैसी हस्तियां भी मौजदू थी। आने वाली फिल्मों की बात करें तो अक्षय ‘सेल्फी’ में इमरान हाशमी के साथ दिखाई देंगे, जो 24 फरवरी को रिलीज़ होगी। दूसरी ओर, मोहनलाल वर्तमान में ‘जेलर’ में काम करने में व्यस्त हैं, जिसमें रजनीकांत मुख्य भूमिका में हैं।