IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर टेस्ट ट्रॉफी के दौरान सट्टेबाजी का धंधा करने का मामला सामने आया है। सूचना मिलने के बाद नागपुर क्राइम ब्रांच ने चार कथित क्रिकेट सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है।
बता दें, एक तरफ रोहित शर्मा रन बरसा रहे थे, वहीं दूसरी तरफ स्टेडियम में सट्टेबाजी का खेल चल रहा था। हालांकि इसकी खबर नागपुर क्राइम ब्रांच को लग गई। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर स्टेडियम में बैठकर सट्टा खिला रहे चार लोगों को दबोच लिया गया।
नागपुर क्राइम ब्रांच के डीसीपी मुमुक्का सुदर्शन ने बताया कि आरोपी मैदान के वास्तविक मैच और लाइव टेलीकास्ट के बीच के अंतर को भुनाने के लिए स्टेडियम से मैच की जानकारी बाहर दूसरे सट्टेबाजों से साझा कर रहे थे। बता दें कि समय 10 सेकेंड का रहता है उसी के दौरान बाजी लगा रहे थे। बता दें कि आरोपी मुंबई, भंडारा और नागपुर के रहने वाले हैं आरोपियों के खिलाफ हिंगना थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई और उनके जांच की जा रही है।
दूसरे दिन का खेल खत्म
भारतीय कप्तान और हिटमैन रोहित शर्मा ने वनडे के बाद अब टेस्ट क्रिकेट में भी फॉर्म में शानदार वापसी की है। नागपुर टेस्ट में उन्होंने अपना 43वां इंटरनेशनल शतक ठोका। रोहित शर्मा ने 120 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली जिसमें 15 चौके और 2 छक्कें शामिल थे।
नागपुर टेस्ट में दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है। भारतीय टीम ने सात विकेट खोकर 321 रन बना लिए हैं। अक्षर पटेल 52 और रवींद्र जडेजा 66 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। पहली पारी के आधार पर भारत को 144 रन की बढ़त मिल चुकी है। टीम इंडिया के अभी भी 3 विकेट शेष हैं। ऐसे में भारत मैच के तीसरे दिन बड़ा स्कोर बनाना चाहेगा, ताकि उसे मैच की चौथी पारी में बल्लेबाजी न करनी पड़े।