Blue Ring Octopus : अगर आप डिस्कवरी और जानवरों- जीवों की जानकारी जानने की इच्छुक है तो आपके काम की खबर है यहां दुनिया में कई प्रकार के जीव और जानवर पाए जाते है जिनके बारे में हमें कम ही मालूम होता है जो कई जहरीले होते है तो कई खतरनाक। सबसे जहरीला जीव ब्लू रिंग ऑक्टोपस एक ऐसा जीव है जो एक बार में 20 लोगों को मारने जितना जहर निकालता है। जो दिखने में जितना आकर्षक है उतना ही जानलेवा भी।
समुद्रों पाया जाता है ऑक्टोपस
आपको बताते चलें कि, ये खतरनाक ब्लू रिंग ऑक्टोपस खासतौर से समुद्रों में पाया जाता है जिसे लोग घर में भी सुंदरता के चलते ले आते है। इसके अंदर टोट्रोडोटॉक्सिन जहर पाया जाता है. ये एक खतरनाक जानलेवा न्यूरोटॉक्सिन जहर होता है जो पल भर में आपकी जान ले सकता है. सबसे बड़ी बात की ये जहर साइनाइड से लगभग हजार गुना ज्यादा जहरीला और खतरनाक होता है।ये जहर ब्लू रिंग ऑक्टोपस और लगभग 100 अन्य प्रजातियों में भी पाया जाता है। जिसका सबसे बड़ा दायरा तस्मानिया से लेकर पूरे ऑस्ट्रेलिया में है। ऑस्ट्रेलिया में तो इनकी तीन प्रजातियां पाई जाती हैं. इनका आकार की बात करें तो वो 12 से 22 सेंटीमीटर तक हो सकते हैं. ये दिखने में बेहद खूबसूरत होते हैं और इनके स्किन पर इनके नाम की ही तरह नीले रंग के रिंग बने होते हैं. इसी खास नीले रंग के रिंग की वजह से इनका नाम ब्लू ऑक्टोपस है।
शिकार के लिए करते है जहर का इस्तेमाल
आपको जानकारी के लिए बताते चलें तो, ऑक्टोपस इस जहर का इस्तेमाल अपने शिकार के लिए करते हैं जिसमें अपने शिकार में वो ये जहर अपनी नुकिली चोंच से भर देते हैं जिसके बाद वो दम तोड़ देता है. हालांकि, जो बात सबसे चौंकाने वाली है, वो ये है कि इनके काटने से दर्द नहीं होता।