रायपुर। CG Big Breaking रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। raman singh जहां पर पूर्व सीएम रमन सिंह के साथ साइबर फ्राड हुआ है। जहां उनकी फेक फासबुक आईडी बनाकर पैसों की मांग की जा रही है। जिसके चक्कर में पड़कर बहुत सारे लोगों ने पैसे भी दे दिए गए हैं। अपने साथ इस हुए इस फ्राड की जानकारी खुद रमन सिंह ने दी है।