Ind Vs Aus 1st Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर टेस्ट ट्रॉफी की शुरूआत आज यानी 9 फरवरी से होने वाली है। टीम इंडिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टीम नागपुर में पहला टेस्ट खेलने को उतरेगी। जहां रोहित शर्मा भारत की कमान संभालते नज़र आएंगे वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए तेज गेंदबाज पैट कमिंस कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे। भारत के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल के लिहाज से यह सीरीज काफी अहम है।
क्या है पिच का हाल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर की पिच पर खेला जाना है। मुकाबला सुबह 9.30 बजे से खेले जाएगा। जहां पहले जानकारी सामने आ रही थी कि नागपुर की घास वाली पिच से कोच राहुल द्रविड़ खुश नहीं थे। वहीं अब खबर है कि वीसीए स्टेडियम की जिस पिच पर मैच खेला जाएगा है वह पूरी तरह से सूखी हुई है। यानी एक बार फिर यहां पर स्पिन गेंदबाजों का कहर देखने को मिल सकता है। ऐसे में दोनों ही टीमें स्पेशलिस्ट स्पिनर्स के साथ उतरेंगी।
कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली पर रहेगी नजर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खासतौर पर कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली पर सभी की निगाहें रहने वाली है। कप्तान रोहित शर्मा के लिए यह सीरीज काफी अहम है, क्योंकि उनकी कप्तानी में भारत पहली बार इतनी बड़ी सीरीज खेल रहा है। इस सीरीज के साथ ही भारत की नज़रें वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल पर टिकी है। हाल में खेले गए वनडे और टी-20 मुकाबलों में दोनों ने शानदार प्रदर्शन किए है। विराट कोहली की बात करें तो साल 2019 के बाद उन्होंने टेस्ट में कोई शतक नहीं ठोका है। ऐसे में वह चाहेंगे कि अपने बल्ले से धमाल मचाई जाए।
जादू चलाने के लिए बेताब जडेजा-अश्विन
चोट की वजह से लंबे समय बाद वापसी कर रहे ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा पहले टेस्ट में कंगारुओं के बड़े किले को धवस्त करने के लिए बेताब होंगे। उन्होंने हाल ही में खेले रणजी मैच में एक ही पारी में 7 विकेट झटककर अपनी शानदार वापसी के संकेते दे दिए थे। वहीं दूसरी ओर फिरकी गेंदबाज अश्विन से तो कंगारू टीम काफी डरी हुई है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने अश्विन के डमी गेंदबाज से प्रैक्टिस की थी। ऐसे में दोनों गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया पर कहर बरपाने के लिए तैयार है।
भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में मात देते ही भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल का टिक मिल जाएगा। जो इसी साल 7 जून से 11 जून के बीच ओवल, लंदन में खेला जाएगा।
संभावित प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (c), केएल राहुल (vc), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव/शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा, केएस भरत (wk), आर अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।