Wierd News: जॉर्डन में प्लास्टिक सर्जरी के दौरान एक महिला की मौत के मामले में 4 डॉक्टरों को सजा सुनाई गई है। जानकार के अनुसार, डॉक्टरों ने महिला की Liposuction सर्जरी की थी। जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी। इस सर्जरी में शामिल चार डॉक्टरों को सजा सुनाई गई है।
मृतक महिला अम्मान की रहने वाली थी। वह Liposuction करवा रही थी। बता दें कि इस सर्जरी की मदद से शरीर के अंदर से अतिरिक्त मोटापा हटाया जाता है। बताते चलें कि जिस चीफ सर्जन डॉक्टर ने ऑपरेशन को लीड किया उसे 3 साल को जेल की सजा सुनाई गई है वहीं दूसरे सर्जन और एनेस्थिसियोलॉजिस्ट को 1-1 साल की सजा दी गई। वहीं एक एनेस्थिसियोलॉजिस्ट को 6 महीने की कैद की सजा दी गई। आरोप है कि चीफ सर्जन ने ऑपरेशन के दौरान 7 लीटर मोटापा हटा दिया, जबकि 3-4 लीटर हटाने की सलाह दी गई थी।
कोर्ट की सुनवाई में यह बात भी सामने आई कि इनमें से एक डॉक्टर सर्जरी के समय एक और मरीज का ऑपरेशन कर रहा था। सुनवाई में सामने आया कि जिस सर्जन ने ऑपरेशन किया, वह प्लास्टिक सर्जन नहीं था, लेकिन उसने तीन घंटे से ज्यादा का समय ऑपरेशन रूम में बिताया।