दुनिया में पहली बार ऐसा हुआ है जब किसी ट्रांसजेंडर कपल ने बच्चे को जन्म दिया है। मामला केरल के कोझिकोड के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल से सामने आया है। यहां एक ट्रांसजेंडर कपल को बच्चे का जन्म हुआ है। यह मामला देश और दुनिया में पहली बार बताया जा रहा है।
इस की जानकारी कपल के करीबी दोस्तों ने सोशल मीडिया पर शेयर करके की है। बताया जा रहा हैं कि ‘माता-पिता’ चाहते थे कि वह नवजात के लिंग का खुलासा न करें, लेकिन दोस्तों ने सोशल मीडिया पर जानकारी शेयर कर दी। वही दंपति काफी उत्साहित हैं दोनो ने उन सभी का शुक्रिया अदा कर रहे हैं जो परीक्षण के समय उनके साथ थे।
आपको बता दें कि दोनों दंपत्ति सहद और जिया पावल माता-पिता बनने के लिए कई महीनों से तैयारी कर रहे थे। ट्रांस पुरुष सहद ने गर्भवती होने के लिए अपनी संक्रमण प्रक्रिया को रोका था। इसक बाद दोनों ने यह फैसला लिया। युवा जोड़े पिछले तीन वर्षों से एक साथ हैं। यह भी बता दें कि सहद पेशे से अकाउंटेंट हैं, जबकि जिया डांस टीचर हैं। बच्चे के जन्म के बाद पुरुष बनने का फैसला करने के बाद सहद ने कुछ समय पहले अपने ‘स्तन’ हटवा लिए।