Lucknow Name change :उत्तर प्रदेश में जिलों और शहरों के नाम बदलने की सियासत अभी भी जारी है। यूपी सरकार ने अपने पहले कार्यकाल में कई शहरों के नाम बदले, इसके बाद सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल में भी कई स्थानों के नाम बदले। और अब बीजेपी के एक सांसद ने राजधानी लखनऊ का नाम बदलने की मांग उठाई है।
जानकारी के अनुसार प्रतापगढ़ से बीजेपी के सांसद संगम लाल गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखा है। जिसमेंं उन्होंने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का नाम बदलने की मांग की है। उन्होंने लखनऊ को अब लखनपुरी करने की मांग की है। उनका कहना है कि पहले लखनऊ का नाम लखनपुरी था। मुगलों ने बदला था नाम तो पूरा असली नाम दिया जाए, देश की पहचान अताताई मुगल नहीं बल्कि रामायण है।
पत्र में क्या लिखा?
भाजपा सांसद संगम लाल गुप्ता ने पीएम मोदी को पत्र लिखते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ जिसे स्थानीय मान्यता के अनुसार त्रेतायुग में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम ने बतौर अयोध्या नरेश श्री लक्ष्मण जी को भेंट दिया था और उसी कारण उसका नाम लखनपुर और लक्ष्मणपुर रखा गया था, किंतु कालांतर में 18वीं शताब्दी में नवाब आसफुद्दौला ने उसका नाम परिवर्तित कर लखनऊ रख दिया था और उसी परंपरा में लखनऊ चला आ रहा है।
बीजेपी सांसद ने आगे लिखा किया उल्लेखनीय है कि शानदार संस्कृति विरासत के समृद्ध देश में आज हमारी भावी पीढ़ी को अमृत कालखंड में भी लखनऊ के नवाबों की विलासिता और निकम्मेपन की कहानियां सुनाकर उन्हें गुलामी का संकेत देना बिल्कुल ही अनुचित प्रतीत होता है और निकम्मेपन और विलासिता पूर्ण जीवन शैली के कारण ही लॉर्ड डलहौजी ने अवध का अधिग्रहण कर ब्रिटिश साम्राज्य में मिला दिया था और नवाब वाजिद अली शाह ने ब्रिटिश अधीनता स्वीकार कर ली थी।
भारत की सांस्कृतिक विरासत को संजोये रखने एवं गुलामी की दास्तां के प्रतीक को मिटाकर गौरवशाली इतिहास के संयोजन हेतु अमृत कालखण्ड में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का नाम परिवर्तित कर लखनपुर या लक्ष्मणपुर किये जाने का अनुरोध किया@narendramodi @AmitShah @myogiadityanath pic.twitter.com/2lIG3GktBH
— Sangam Lal Gupta (@mpsangamlal) February 7, 2023
सांसद महोदय आगे लिखते है कि जब देश अमृत कालखंड में प्रवेश कर चुका है तो गुलामी और विलासिता के प्राकृतिक लखनऊ के नाम को परिवर्तित कर भारत के शानदार, सांस्कृतिक, विरासत, गौरव, समृद्धि, मर्यादा और पौरुष के प्रतीक लखनपुर या लक्ष्मणपुर नाम से कराए जाने की कृपा करें।