भोपाल। Ladli laxmi Yojna 2023: आज एमपी की लाडलियों के लिए दिन खास होने वाला है। वो इसलिए सीएम शिवराज लाडली लक्ष्मियों के लिए छात्रवृत्ति देंगे। जिसके बाद वे लाडली लक्ष्मी छात्रवृत्ति का वितरण करेंगे। दोपहर 3 बजे कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में होने वाले इस कार्यक्रम में लाडलियों को आन लाइन पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे।
बैंक खातों में जमा होंगे पैसे — Ladli laxmi Yojna 2023:
आपको बता दें आज होने वाले इस कार्यक्रम भोपाल सहित अन्य जिलों से करीब 500 बेटियां शामिल होंगी। इतना ही नहीं इस कार्यक्रम में सीएम बेटियों से भी बात करेंगे। कार्यक्रम में 105 करोड़ 80 लाख की छात्रवृत्ति का वितरण सीएम करेंगे। प्रदेश की 2.75 लाख लाड़ली लक्ष्मियों को छात्रवृत्ति बांटेंगे। राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धि प्राप्त करने वाली लाड़लियों का सम्मान भी होगा।
इतने मिलते हैं पैसे — Ladli laxmi Yojna 2023:
बता दें कि सरकार 6वीं क्लास में पढ़ने वाली बेटी को 2 हजार, 9वीं क्लास में पढ़ने वाली बेटियों को 4 हजार रुपये, 11वीं और 12वीं क्लास में पढ़ने वाली बेटी को 6-6 हजार रुपये की छात्रवृत्ति दी जाती है। गौरतलब है कि प्रदेश में फिलहाल 44 लाख से ज्यादा लाड़ली लक्ष्मी है।