Border Gavaskar Trophy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरूआत होने में बहुत कम दिन बचे है। ऐसे में दोनों टीम के खिलाड़ी नेट्स में जमकर पसीना बहा रहे है। वहीं जब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट हो, और एक-दूसरे की खिंचाई न हो, ऐसा नहीं हो सकता। यानी Sledging की शुरूआत ऑस्ट्रेलिया ने कर दी। आईए जानते है पूरा मामला।
ट्विटर का सहारा लेते हुए ऑस्ट्रेलिया बोर्ड ने ट्वीट किया जिसमें उसने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 20-21 के पहले मैच में भारतीय टीम के 36 रन पर ऑलआउट की याद दिलाई गई। कैप्शन में लिखा- 36 पर ऑल आउट। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी गुरुवार से शुरू हो रही है! देखें…
All out for 36
The Border-Gavaskar Trophy starts on Thursday! #INDvAUS pic.twitter.com/Uv08jytTS7
— cricket.com.au (@cricketcomau) February 6, 2023
जैसे ही ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्लेजिंग की शुरूआत हुई भारतीय फैंस ने मोर्चा संभाल लिया। ऑस्ट्रेलिया को सबसे पहले आड़े-हाथों लिया कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने। उन्होंने लिखा की सीरीज के परिणाम सभी जानते है। यानी भारत हराकर 2-1 से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीती थी।
And the series score-line? #JustAsking https://t.co/u0X43GgS8k
— Aakash Chopra (@cricketaakash) February 6, 2023
Buddy ! Aapke Father aaye hai pic.twitter.com/erD8gdCFo4
— Amit Sahu (@amitsahujourno) February 6, 2023
pic.twitter.com/GrfiDnAYRZ
From 36 all out to winning BGT, it haunts Australia till now
A team with injuries, without regular players beating Australia in the fortress Gabba. That was amazing ! Yes BGT starts on Thursday score line for you guys will be India 4 Australia 0— Ravindra Bisht | रविन्द्र बिष्ट (@RavindraBishtUk) February 6, 2023
Do not delete this tweet after one month from today .
— Sumit (@sumitsaurabh) February 6, 2023
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2020-21 के पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम पहली पारी में महज 36 रन पर आलआउट हो गई थी। जिस वजह से पहले टेस्ट में भारत को बुरी हार का सामना करना पड़ा था। वहीं दूसरे टेस्ट में कोहली की अनुपस्थिति और कई सारे सीनियर खिलाड़ियों के चोटिल होने के बावजूद भारत ने जबरदस्त वापसी करते हुए सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया था।
वहीं बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2022-23 का पहला मैच 9 से 13 फरवरी के बीच नागपुर में खेला जाएगा। अगर भारत एक बार फिर ट्रॉफी जीतने में कामयाब रह हो तो टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल का सीधे टिकट मिलेगा। जिसके बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल खेला जाएगा।