Cheap Alcohol: जब बात प्रीमियम व्हिस्की या बीयर पीने की हो तो उसके लिए हमें मोटे पैसे खर्च करने पड़ते है। वहीं जब हम बार, पब और होटलों में इसका सेवन करते है इसके ऊपर और भी टैक्स लग जाता है जिस वजह से वह और महंगा हो जाता है। ऐसे में अगर बेहद कम कीमत पर व्हिस्की और बीयर मिल जाए तो क्या बात है।
चूंकि देश में एक बड़ा तबका पार्टियों के दौरान शराब का सेवन करना पसंद करता है। हालांकि इसके लिए कस्टमर को मोटी रकम देनी पड़ती है। लेकिन हाल ही में सामने आई एक तस्वीर में कॉकटेल के रेट्स इतने सस्ते है, जिसे लोग हैरान हो रहे है। आप भी पहली बार देखने पर दंग रह जाएंगे। बता दें कि जो तस्वीर वायरल हो रही है वह नेवी ऑफिसर्स मेस का एक मेन्यू है। मेन्यू में नौसेना के अधिकारियों के लिए शराब की कीमत बेहद कम रखी गई है। शराब की कीमतों वाले मैन्यू ने लोगों को हौरान कर दिया है।
अनंत नाम के एक ट्विटर यूजर ने मेस से मेन्यू की तस्वीर ट्विटर पर शेयर की। मेन्यू में व्हिस्की और बीयर के कई ब्रांड बेहद कम कीमतों में दिख रहे हैं। अधिकांश पेय की कीमत INR 100 से कम थी। इस दौरान अनंत ने कैप्शन में लिखा- मेरा बैंगलोर दिमाग इन कीमतों को समझ नहीं सकता है। देखें…
My Bangalore brain cannot comprehend these prices pic.twitter.com/g9SrzWfcA4
— Anant (@AnantNoFilter) February 4, 2023
जानिए सस्ते शराब की वजह
बता दें कि सेना के जवानों को केंद्रीय उत्पाद शुल्क (central excise) से छूट दी जाती है। इस वजह से सेना के कैंटिनों में शराब और किराने के समानों पर कम से कम 10 से 15 फीसदी की छूट मिल जाती है।