WaBetainfo द्वारा जारी की गई एक रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सएप जल्द ही पिन फीचर लॉन्च करने वाला है, जिसकी मदद से किसी भी व्हाट्सएप ग्रुप में किसी भी संदेश को पिन किया जा सकता है। साथ ही इसकी मदद से किसी भी संदेश को खोजे जाने में मदद भी मिलेगी। रिपोर्ट के मुताबिक Android और iOS दोनों ही उपयोगकर्ताओं के लिए जारी किया जा सकता है।
WhatsApp news of the week: pinned messages and longer group information!
We shared 7 stories about WhatsApp beta for Android, iOS, and Desktop! Read our summary if you didn’t have time to discover our stories posted this week.https://t.co/Turl2BdDhF
— WABetaInfo (@WABetaInfo) February 6, 2023
जारी रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सएप इस फीचर पर काम कर रहा है। फीचर के जारी होने के बाद महत्वपूर्ण संदेशों के लिए हाइलाइट करने की सुविधा व्हाट्सएप पर दी जाएगी। इस फीचर के तहत जिस भी चैट को पिन किया जाएगा वह ग्रुप में सबसे ऊपर दिखाई देगा। WaBetainfo द्वारा इस संबंध में ट्वीट कर एक स्क्रीनशॉट भी जारी किया गया है।
इसके साथ ही जानकारी दी गई है कि व्हाट्सएप एंड्रॉइड के लिए व्हाट्सएप बीटा के भविष्य के अपडेट के तहत कॉलिंग शॉर्टकट बनाए जाने पर भी काम कर रहा है। साथ ही 2 जीबी तक की किसी भी प्रकार की फाइलों के साझा करने की क्षमता के लिए भी बढ़ाए जाने पर लगातार काम जारी है।