Phone CCTV: आजकल टेक्नोलॉजी काफी तेज भाग रही है जहां पर स्मार्टफोन का प्रयोग अब फोटो क्लिक करने या कॉलिंग करने के लिए ही सीमित नहीं रह गया है यह अब निगरानी करने के लिए भी काम में लिया जा सकता है जिसके लिए हम आपको फोन से सीसीटीवी कैमरा बनाने की विधि के बारे में बताने जा रहे है इसे जानिए।
जानिए कैसे बनाए स्मार्टफोन से सीसीटीवी
आपको बताते चलें कि, इसे इन स्टेप्स के जरिए फोन से सीसीटीवी कैमरा बनाया जाता है-
- मोबाइल को सीसीटीवी की तरह यूज करने के लिए IP Webcam app इंस्टॉल कर लें.
- IP Webcam को प्ले स्टोर से डाउनलोड करके किसी पुराने एंड्रॉयड फोन में इंस्टॉल कर लें.
- ऐप ओपन करने पर सबसे नीचे Start Server के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- अब यह कुछ परमिशन मांगेगा, उसे Allow कर दें.
- अब आपके मोबाइल का कैमरा ओपन हो जाएगा.
- फिर, स्क्रीन में नीचे की तरफ एक आईपी एड्रेस (IP Address) आपको दिखेगा. उसे नोट कर लें.
- अब अपने मोबाइल के ब्राउज़र या फिर लैपटॉप के ब्राउजर में लिंक एड्रेस बार में IP टाइप कर एंटर करें.
- इसके साथ ही IP Webcam वेबसाइट ओपन हो जाएगी।
जानिए इसमें और क्या मिलेगे ऑप्शन
आपको बताते चलें कि, अब आपके सामने 2 ऑप्शन मिलेंगे, जिसमें Video Rendering और Audio Player मौजूद होगा. अगर आप रिकॉर्ड होने वाले वीडियो को देखना चाहते हैं तो Video Rendering सेलेक्ट करें और फिर Browser पर क्लिक करें. इसके अलावा अगर वीडियो के साथ ऑडियो चाहते हैं तो Audio Player के साथ दिए गए फ्लैश ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
इस ऐप से बनाए सीसीटीवी कैमरा
आपको बताते चलें कि, आप गूगल प्ले स्टोर से Manything ऐप के जरिए भी सीसीटीवी का प्रयोग कर सकते है। जिसके लिए आपको
- गूगल प्ले स्टोर से Manything ऐप डाउनलोड करें. ये एक फ्री ऐप है, इसके लिए आपको पैसे देने की जरूरत नहीं पड़ती.
- इसके बाद इस ऐप को अपने पुराने और नए फोन में डाउनलोड करें. दोनों फोन में आपको एक ही आईडी से लॉगइन करना होगा.
- प्रोसेस कंप्लीट होने के बाद पहला ऑप्शन व्यू होगा और दूसरा ऑप्शन कैमरे का होगा.
- इसके बाद आपको अपने पुराने फोन के कैमरे को परमिशन देकर उसे सीसीटीवी कैमरा बनाना होगा. वहीं जिस फोन पर आप फुटेज देखना चाहते हैं उस पर व्यू के ऑप्शन को क्लिक करना होगा.
- अब आप इस फोन को सीसीटीवी के तरह उपयोग कर सकते हैं.