Samart Phone के लिए बैटरी लाइफ बहुत इम्प्रोटेन्ट होती है। ऐसे में मोबाइल जब पुराना होता जाता है, तब बैटरी लाइफ को लेकर चिंता सताने लगती है। iPhone यूजर्स के लिए बैटरी हेल्थ चेक करने का फीचर दिया जाता है,लेकिन एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ये फीचर सीधे तौर पर नहीं दिया जाता है। अगर आप एंड्रॉयड यूजर है तो ये आपके लिए बहुत काम की इन्फॉर्मेशन होने वाली है। हम आपको कुछ जानकारी बताने वाले है जिसे जानने के बाद डिवाइस की बैटरी का स्टेटस चेक कर सकते है। इससे आप बैटरी की कंडीशन जान सकेंगे कि वह कितनी ठीक है।
आप यदि iPhone यूजर्स हैं और आपको पता नहीं है तो आप भी जान लें कैसे बैटरी कंडीशन जान सकेंगे। iPhone में इसे settings > Battery में जाकर एक्सेस कर सकते है। एंड्रॉयड में इस जानने का सही तरीका अब हम आपको बताने वाले है।
बैटरी ख़राब होने से पहले आप उसकी कंडिशन जान सकते है। बैटरी की कैपेसिटी जब खत्म होने लगती है तो ये पहले की तरह काम नहीं करती और फोन की बैटरी जल्दी डाउन होने लगती है। ऐसे में हेल्थ चेक कर इसे सही समय पर रिप्लेस कराया जा सकता है। यदि आप पहले ही जान लेंगे कि बैटरी आपकी ख़राब होने वाली है तो उसे पहले ही बदल सकते है।
यदि आप सैमसंग फ़ोन उसे करते हैं तो ये काम आप इनबिल्ट फीचर की मदद से हो सकता है इसके लिए केवल आपको सेटिंग्स में जाना होगा. फिर Battery and device care पर टैप करना होगा. इसके बाद डिवाइस केयर सेक्शन में ही आपको पता चल जाएगा कि बैटरी की स्थिति क्या है।
एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में तेजी से बैटरी की स्थिति जानने का एक तरीका ये भी है कि आपको डिवाइस की टेस्टिंग सेक्शन को एक्सेस करना पड़ेगा। इसके लिए आपको पहले नंबर पैड पर *#*#4636#*#* डायल करना होगा। फिर इससे एक टेस्टिंग सेक्शन ओपन हो जाएगा यहां आपको बैटरी इंफॉर्मेशन मिल जाएगी । ये आपको बताएगा कि आपके फोन की बैटरी की हेल्थ ठीक है या नहीं। हालांकि, इसका सपोर्ट लिमिटेड स्मार्टफोन्स में मिलता है।
बाकी एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में यूजर्स AccuBattery ऐप का इस्तेमाल कर ये जानकारी प्राप्त कर सकते है। ये एक पुराना और ट्रस्टेड ऐप है। इसे आपको पहले गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा। इसके बाद बॉटम मेन्यू से Health टैब में टॉगल करना होगा। हालांकि, अगर आप ऐप का इस्तेमाल पहली बार कर रहे होंगे