Shaheen Afridi Marriage: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी शादी के बंधन में बंध गए। उन्होंने शुक्रवार को शाहिद अफरीदी की बेटी अंशा के साथ कराची में निकाह कर लिया है। इस दौरान उनके करीबियों के साथ टीम के खिलाड़ी भी मौजूद रहे।
पाकिस्तान के जियो न्यूज के मुताबिक, शाहीन और अंशा की मेहंदी सेरेमनी गुरुवार रात को आयोजित हुई थी। इसके बाद कराची में दोनों ने शुक्रवार को शादी रचाई। बाद में एक रिसेप्शन भी आयोजित किया गया था जिसमें शाहीन के पाकिस्तानी टीम के साथियों ने भाग लिया था। शाहीन के रिसेप्शन में शादाब के साथ-साथ पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम, पूर्व कप्तान सरफराज अहमद, तेज गेंदबाज नसीम शाह और पूर्व ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज भी शामिल थे।
Nikah Mubarak @iShaheenAfridi
#ShaheenAfridi pic.twitter.com/GiPZ6mdFSh— Rimsha Almas LQ (@rimshaalmas1) February 3, 2023
शाहीन के निकाह के बाद बाबर आजम ने उन्हें गले लगाकर बधाई दी। इसका एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया गया है।
Babar Azam at shaheen nikkah ❤️#ShaheenAfridi pic.twitter.com/C3BNQ8ZMGe
— Fahad Fayyaz (@FahadFayyaz476) February 3, 2023
बता दें कि शाहीन अफरीदी और अंशा 2 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। वहीं बताते चलें कि अफरीदी इस साल शादी करने वाले तीसरे पाकिस्तानी स्टार हैं। इससे पहले तेज गेंदबाज हारिस रऊफ और ऑलराउंडर शादाब खान भी जनवरी में शादी के बंधन में बंधे थे।
इंटरनेशनल करियर
बता दें कि तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने अप्रैल 2018 में कराची में वेस्ट इंडीज के खिलाफ टी20 में पाकिस्तान के लिए पदार्पण किया था। उन्होंने तब से 25 टेस्ट, 32 वनडे और 47 टी20 मैच खेले हैं। 22 वर्षीय शाहीन के नाम 99 टेस्ट विकेट, वनडे में 62 विकेट और T20I में 58 विकेट दर्ज हैं।