The Kapil Sharma Show: कॉमेडियन कपिल शर्मा के हिट शो The Kapil Sharma Show को भला कौन नहीं जानता है। यह शो पिछले कई सालों से दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान लाता रहा है। हालांकि बीच-बीच में शो के साथ समस्याएं जरूर आई, मेकर्स ने उसे अच्छी तरह से संभाल लिया। हाल ही में शो के अंदर नए किरदारों के आने से ‘द कपिल शर्मा शो’ एक बार फिर TRP की रेस में आगे बढ़ रहा है। एक बार फिर से शो की सफलता में नए कलाकारों ने बेहद अहम भूमिका निभाई है। उनमें कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर भी शामिल है, जिनकी कॉमेडी के लोग काफी दिवाने है।
हाल ही में खबर आई कि कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर The Kapil Sharma Show छोड़ रहे है। इसके पीछे दावा किया गया कि सिद्धार्थ सागर और कपिल शर्मा के बीच ठीक नहीं चल रहा है, जिस वजह से उन्होंने शो को अलविदा कहने का निर्णय लिया। इसके अलावा कहा जा रहा है कि सागर ने अपनी फीस को बढ़ाने की भी बात कपिल शर्मा के सामने रखी थी, लेकिन वह राजी नहीं हुए। हालांकि इन सारी रिपोर्ट्स पर कॉमेडियन ने प्रतिक्रिया दी है।
इंडियन एक्स्प्रेस डॉट कॉम संग बात करते हुए सिद्धार्थ सागर ने कहा, “ऐसा कुछ नहीं है। सारी खबरें झूठी हैं।” मीडिया पर चल रही शो छोड़ने को लेकर उन्होंने कहा कि मेरे पास इस बात का जवाब नहीं, क्योंकि मुझे पता ही नहीं है कि आखिर मीडिया में कैसी बातें चल रही हैं।
बता दें कि सिद्धार्थ सागर अपने किरदार ‘फनवीर सिंह’ के नाम से भी जाने जाते हैं। कॉमेडियन रणवीर सिंह की बहुत अच्छी मिमिक्री करना जानते है। बताया गया है कि कॉमेडियन की पर्सनल लाइफ में काफी इशू चल रहे थे, जिसके बाद उन्होंने ‘द कपिल शर्मा शो’ के साथ इंडस्ट्री में वापस आने का निर्णय लिया था। इससे पहले भी वह कपिल के शो में नजर आ चुके है। वहीं कपिल के साथ कॉमेडी सर्कस में भी सागर ने काम किया है। फिलहाल ये तो तय हो गया कि कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर शो नहीं छोड़ रहे है।