भोपाल। क्रिकेटर सौम्या तिवारी गुरुवार को भोपाल पहुंची, यहां एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। बता दें कि सौम्या तिवारी अंडर-19 वीमेंस वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा हैं और फाइनल मुकाबले में उन्होंने विनिंग पारी खेली है। खिताब जिताने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई है।
सीएम शिवराज सिंह की थी तारीफ
दो दिन पहले ही सीएम ने कहा कि आज जब खेलो इंडिया यूथ गेम्स प्रारंभ हो रहे हैं, तब यह कहते हुए गर्व है कि कल भारत की बेटियों ने अंडर 19 टी-20 वर्ल्ड कप जीता है। उन्हें बधाई देता हूं। मप्र की बेटी सौम्या तिवारी ने फाइनल मैच में नाबाद पारी खेली और विनिंग शॉट लगाया। खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के नेतृत्व में मप्र भी पीछे नहीं है। हमारा खेल का बजट कभी ₹5 करोड़ होता था, लेकिन अब बढ़कर ₹347 करोड़ हो गया है। खेलों को आगे बढ़ाने के लिए, खिलाड़ियों की प्रतिभा निखारने के लिए मप्र में धन की कमी नहीं रखी जाएगी। खेलते रहो और बढ़ते रहो, 18 खेलों की 11 खेल अकादमियां मध्यप्रदेश में स्थापित की गई हैं।
बता दें कि राजधानी भोपाल की सौम्या तिवारी शहर की ऐसी पहली महिला क्रिकेटर हैं, जिनका चयन टी- 20 विश्वकप के लिए हुआ है। सौम्या ने न्यूजीलैंड के खिलाफ उपकप्तानी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया था। जिसके बाद इनका चयन हुआ था, जिसके बाद बीसीसीआई ने टीम में चयनित खिलाड़ियों के नामों में उनके नाम की घोषणा की है।