भोपाल। Bhopal Mother Milk Bank इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी भोपाल से सामने आ रही है जहां पर स्थित एम्स में नई मांओं और नवजात शिशुओ के लिए बड़ी शुरूआत होने जा रही है जहां पर मिल्क बैंक खुलेगा। जिसे शिशुओं के लिए विभिन्न मशीनों के माध्यम से करीब 6 माह तक ताजा भी रखा जा सकेगा।
एम्स में मिल्क बैंक की शुरूआत
आपको बताते चलें कि, एम्स में स्थापित होने वाला यह ऐसा बैंक है जहां मां के दूध को स्टोर किया जाता है। बैंक नवजात शिशुओं के लिए मां का दूध मुहैया कराती है। पाश्चराइजेशन यूनिट, रेफ्रिजरेटर, डीप फ्रीज और आरो प्लांट जैसी तकनीक का उपयोग करके दूध को स्टोर करके 6 महीने तक स्टोर करके रखा जाता है। हालांकि, अधिक मांग के कारण इन बैंकों में मां का दूध 10 से 15 दिन तक ही रह पाता है। यहां महिलाएं दूध दान कर सकती है। इसे स्थापित करने के पीछे उद्देश्य यह है कि, शिशु व मातृ मृत्यु दर में कमी आएगी वहीं पर नवजात शिशुओं की मां को किसी कारणवश दूध नहीं आ रहा है उनके लिए बड़ी शुरूआत है।
एम्स में शुरू होगा आइवीएफ सेंटर
यहां पर राज्य के 6 मेडिकल कॉलेज में आइवीएफ सेंटर शुरू करने की योजना है। इनमें भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, रीवा और सागर के मेडिकल कॉलेजों शामिल हैं। इन सभी में हमीदिया हॉस्पिटल में सबसे पहला आइवीएफ सेंटर खुलेगा। फिलहाल आइवीएफ के लिए निजी अस्पतालों में 5 से 10 लाख रुपए तक की मोटी रकम चुकानी पड़ती है।