Meghalaya BJP Candidates List: जैसा कि, मेघालय के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले है वही पर इसे लेकर ही आज गुरूवार को राज्य की सभी 60 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी। जिसमें सम्मेलन के दौरान जानकारी दी है।
मुख्यालय से इन नामों की हुई घोषणा
आपको बताते चले कि, बीजेपी मुख्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ऋतुराज सिन्हा और मेघालय इकाई के अध्यक्ष अर्नेस्ट मावरी ने उम्मीदवारों के नामों की बड़ी घोषणा की है। राष्ट्रीय सचिव ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि मेघालय में बीजेपी पहली बार अपने बूते सभी 60 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
कब होने वाले है चुनाव
आपको बताते चलें कि, मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 27 फरवरी को होगा. नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख सात फरवरी है. मतगणना दो मार्च को की जाएगी. बीजेपी ने पिछले विधानसभा चुनाव में 47 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे और उसे महज दो ही सीट पर जीत मिली थी।