भोपाल। Bhopal Kolar News : राजधानी भोपाल के कोलार में एक बड़ी खबर सामने आ रही है। mp breaking news जहां कोलार इलाके में एक युवक चार मंजिला इमारत की छत की मुंडेर पर चढ़ गया। जिसके बाद पहले उसने पहले तो कूंदने की धमकी दी। उसके बाद वह नीचे कूंद गया। जानकारी के अनुसार घटना रोज मैरी पब्लिक स्कूल के पास की बताई जा रही है।
देखकर इकट्ठी हो गई भीड़ —
आपको बता दें जैसे ही लड़के की छत पर चढ़ने की सूचना मिली तो यह देखकर वहां लोगों की भीड़ लग गई। युवक स्कूली छात्र बताया जा रहा है। सूचना मिलने पर कोलार थाने से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और युवक को समझा-बुझाकर नीचे उतारने की कोशिश की। इसी दौरान दो आरक्षकों योगेश गुर्जर और पिंकू जाट ने छत पर पहुंच कर युवक को बचाने का प्रयास किया। पुलिसवालों को अपने करीब देख युवक ने छत से छलांग लगा दी। युवक नीचे खड़े एसआई जय कुमार सिंह के ऊपर आकर गिरा। इससे युवक की जान तो बच गई, लेकिन वह बुरी तरह घायल हो गया। उधर एसआई के भी कंधे और हाथ में चोट आ गई। पुलिस घायल एसआई व युवक को लेकर नजदीकी जेके अस्पताल पहुंची, जहां फिलहाल उनका उपचार चल रहा है।
MP में राशन घोटाला: ग्वालियर में मरने के बाद भी 4,841 लोग ले रहे राशन, हर महीने 7 लाख से ज्यादा खर्च, जांच में खुलासा
MP Ration Scam Gwalior: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में बड़ा राशन घोटाले का खुलासा हुआ है। यहां हर महीने 4,841 ऐसे...