भोपाल। E-Bike In MP Bhopal राजधानी भोपाल में ई—साइकिल के बाद अब ईबाइक दौड़ने के लिए तैयार हैं। mp breaking news आज सीएम शिवराज इसका उद्घाटन किया। जी हां सीएम शिवराज ग्लोबल पार्क से इसे हरी झंडी दिखाएंगे। जिसके बाद ये बाईक रैली में टीटी नगर स्टेडियम पहुंचे। जिसके बाद इनमें से कुछ बाईक्स को खिलाड़ियों दिखाई। तो कुछ बाईक्स को 6 स्टेशनों पर खड़ा किया। दिखाई।
चार्टर्ड कंपनी ने किया काम —
आपको बता दें स्मार्ड कंपनी द्वारा ये काम चार्टर्ड कंपनी को दिया गया है। कंपनी के सीईओ द्वारा मीडिया को दी गई जानकारी के अनुसार इन बाइक पर स्मार्ट सिटी कंपनी द्वारा किसी भी प्रकार की कोई राशि खर्च नहीं की गई। बल्कि संचालन करने वाली कंपनी अपनी कुल आय का 10 प्रतिशत रकम स्मार्ट सिटी को देगी।
राजधानी के इन 6 स्टेशनों पर दौड़ेगी बाइक —
आपको बता दें राजधानी भोपाल में इन बाइक्स के लिए 6 स्टेशन तय किए गए हैं। जिसमें आईएसबीटी, एमपी नगर जोन-1, अटल पथ, टीटी नगर स्टेडियम, वन विहार और बोट क्लब शामिल हैं।
एक बार की चार्जिंग में दौड़ेगी —
जानकारी के अनुसार इस ई बाइक को एक बार चार्ज करने पर 35 किमी दौड़ाया जा सकेगा। अगर आप भी इसका लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको बता दें इसके लिए एक एप्लीकेशन बनाई गई है। इतना ही नहीं इस बाईक पर एक क्यूआर कोड भी लगाया गया है। जिसे स्कैन करते ही बाइक अनलॉक हो जाएगी।
बैटरी डिस्चार्ज होने पर ऐसे होगी चार्ज —
आपको बता दें इस पहले 15 मिनट के एवज में उपभोक्ता को 20 रुपए देना होगा। इसके बाद आपको हर मिनट के लिए एक रुपए चार्ज देना होगा। ई-बाइक को जीपीएस के जरिए स्मार्ट सिटी दफ्तर में बने कंट्रोल रूम से मॉनिटर किया जाएगा। यदि किसी बाइक की बैटरी डिस्चार्ज होती है तो संचालन कंपनी का स्टाफ मौके पर पहुंचकर बैटरी बदलेगा। गूगल प्ले स्टोर से चार्टर्ड बाइक एप डाउनलोड करनी होगी। इस पर रजिस्ट्रेशन के बाद न्यूनतम सुरक्षा निधि 100 रुपए देनी होगी। इसके बाद यूजिंग चार्ज लगेगा।