Bhopal: एक बार फिर मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) का नाम बदलने की मांग उठी है। यह मांग श्री रामभद्राचार्य महाराज की कथा के समापन के दौरान खुद श्री रामभद्राचार्य महाराज ने सीएम शिवराज के सामने कर दी। सीएम शिवराज सिंह पत्नी के साथ कार्यक्रम में पहुंचे थे। राजधानी का नाम भोपाल से बदलकर भोजपाल करने की मांग पर उन्होंने कहा कि मैं अकेला नहीं कर सकता, प्रस्ताव भेजा जाएगा।
दरअसल, भोपाल के भेल दशहरा मैदान में श्रीराम कथा का आयोजन किया गया था। जिसका बीते मंगलवार को समापन हो गया। कथा के समापन समारोह के दौरान जगतगुरु श्री रामभद्राचार्य महाराज ने सीएम शिवराज सिंह चौहान से भोपाल का नाम ‘भोजपाल’ करने की मांग की। उनका कहना है कि विधानसभा चुनाव से पहले सीएम शिवराज सिंह भोपाल का नाम भोजपाल कर दें।
श्री रामभद्राचार्य महाराज का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे
श्री राम कथा के समापन पर सीएम शिवराज सिंह चौहान अपनी साधना सिंह के साथ श्री रामभद्राचार्य महाराज का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे। इसी दौरान सीएम से बातचीत करते हुए जगतगुरु ने भोपाल का नाम भोजपाल करने की बात कही। जिसके बाद वहां कथा सुनने आए लोगों ने भोपाल का नाम भोजपाल करने के नारे लगना शुरू हो गए थे। इस पर सीएम शिवराज ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया- प्रस्ताव भेजा जाएगा, आप जानते हो कि मैं अकेला नहीं कर सकता।
पहले भी उठ चुकी है मांगें
बता दें कि इससे पहले भी कई बार भोपाल के नाम बदलने की मांगें उठ चुकी है। खुद शिवराज सरकार में स्कूल शिक्षा स्वास्थ्य मंत्री विश्नास सारंग ने राजधानी का नाम भोजपाल करने की मांग की थी। अंत में बताते चलें कि कुछ दिन पहले ही होशंगाबाद का नाम नर्मदापुरम कर दिया गया है। यही वजह है कि भोपाल का नाम बदलने की मांग बढ़ रही है।