Neem Karoli Baba Tips: कैंची धाम के प्रसिद्ध नीम करौली बाबा को कौन नहीं जानता। baba neem karoli हर किसी की इनमें आस्था है। आपके बता दें लोग बाबा को बजरंगबली का अवतार मानते हैं। स्वभाव से बेहद सरल बाबा की कहानिंया आज भी लोगों की जुबा पर हैं। वे भले ही इस दुनिया में नहीं हैं। लेकिन इनके चमत्कार आज भी लोगों को उनके धाम की ओर आकर्षित करते हैं। बाबा ने जीवन की कुछ ऐसी बातों के बारे में बताया था जिसे आपको भूलकर भी किसी के साथ साझा नहीं करनी चाहिए। चलिए जानते हैं कौन सी हैं वे बातें।
दान—पुण्य — Neem Karoli Baba Tips
अक्सर लोगों की आदत होती है वे दान—पुण्य तो करते हैं लेकिन उसका बखान भी करते हैं। लेकिन ऐसा करना उचित नहीं माना जाता। जब लोग आध्यात्म में रुचि लेते हैं तो दान—पुण्य करने लगते हैं। लेकिन ये अगर गुप्त रूप में होता है तो इसे सही माना जाता है। जब आप इसे उजाकर कर देते हैं तो लोग आपको अभिमानी समझने लगते हैं। इससे आपके जीवन में नकारात्मकता बढ़ने लगती है।
आमदनी का खुलासा-Neem Karoli Baba Tips
आपको बता दें नीम करोली बाबा का कहना है कि व्यक्ति को अपनी आय या सैलरी के बारे में कभी किसी से जिक्र नहीं करना चहिए। वो इसलिए क्योंकि इससे लोग आपका आंकलन शुरू कर देते हैं। साथ ही इससे लोगों की आपकी जमा पूंजी पर बुरी नजर पड़ने लगती है। खासतौर पर अगर आप नौकरी पेशा या व्यापार से जुड़े हैं तो आपको बिल्कुल सतर्क रहना चाहिए। बुरी नजर लगने से आपके आय के स्त्रोतों में रुकावटें आने लगती है। इसलिए जरूरी है ऐसा बिल्कुल न करें।
आपकी कमजोरी या ताकत-Neem Karoli Baba Tips
आपका कितना भी सगा हो भूलकर कर भी कभी भी उसके सामने अपनी ताकत और कमजोरी जाहिर न होंने दें। खासकर आपके जीवन में अगर आपसे कोई गलती हुई हो तो उसे कभी भी उजागर न होने दें। ये आपके आने वाले जीवन के लिए घातक हो सकता है। षडयंत्रकारियों इसके माध्यम से आपके जीवन में हावी हो सकते हैं। कमजोरी के साथ—साथ आप अपनी ताकत के बारे में भी कभी किसी को भूलकर भी न बताएं। ऐसा करना आपके जीवन में शत्रुओं की सतर्कता बढ़ा सकता हैं वे आपकी ताकत को जानकर उसके अनुसार रणनीति तक कर सकते हैं। इसलिए जरूरी है ये दो चीजें आपको भूलकर भी किसी के साथ शेयर नहीं करनी हैं।
अतीत की घटनाओं को भूलकर भी न करें जाहिर — Neem Karoli Baba Tips
अगर आपसे अतीत में कोई घटना हो गई है। तो आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना है कि आप उस घटना या गलती के बारे में किसी से भूलकर भी जिक्र न करें। हो सकता है आपके द्वारा किए गए कृत्य से आपको अपमानित किया जाए। जिससे आपको जीवन में शर्मिंदगी उठानी पड़े।