नई दिल्ली। Mahashivratri Messages 2023 भोले नाथ की आराधना का खास दिन यानि महाशिवरात्रि इस वर्ष 18 फरवरी को आ रही है। अगर आप भी इस मौके पर अपनों को भक्ति भरे संदेश भेजना चाहना चाहते हैं। तो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं कुछ भक्ति भरे संदेश। जिन्हें आप अभी से अपने मोबाइल में सेव करके रख लें।
महाशिवरात्रि मैसेज — Mahashivratri Messages 2023
भोले शंकर आपके जीवन में खुशियाँ ही खुशियाँ भर दे
ना रहे जीवन में कोई भी दुःख
हर ओर फ़ैल जाये सुख ही सुख
महा शिवरात्रि की हार्दिक बधाई
Happy Mahashivaratri 2023
सत्य शिव हैं, अनंत शिव हैं,
अनादि शिव हैं, ओंकार शिव हैं,
शिव ही ब्रह्म, शिव ही शक्ति
Happy Mahashivaratri 2023
Mahashivratri Messages 2023
सारा जहाँ है जिसकी शरण में
नमन है उस शिव जी के चरण में
बने उस शिवजी के चरणों की धूल
आओ मिल कर चढ़ाये हम श्रद्धा के फूल
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं
Happy Mahashivaratri 2023
शिव की बनी रहे आप पर छाया
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया
मिले आपको वो सब इस अपनी ज़िन्दगी में
जो कभी किसी ने भी ना पाया।
शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
Happy Mahashivaratri 2023
कर्ता करे न कर सके,
शिव करे सो होय
तीन लोक नौ खंड में,
शिव से बड़ा न कोय
खुशबु आ रही है कहीँ से
गांजे और भांग की शायद
खिड़की खुल गयी है,
मेरे महांकाल के दरबार की
शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
Happy Mahashivaratri 2023
Mahashivratri Messages 2023
दुनिया की हर मुहब्बत मैने,स्वार्थ से भरी पायी है
पवित्र प्यार की खुशबू सिर्फ मेरे महादेव के चरणों से आयी है
अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चाण्डाल का
काल भी उसका क्या बिगाड़े जो भक्त हो महाकाल का
Happy Mahashivaratri 2023
भोले की भक्ति में मुझे डूब जाने दो
शिव के चरणों में शीश झुकाने दो
आई है शिवरात्रि मेरे भोले बाबा का दिन
आज के दिन मुझे भोले के गीत गाने दो
Happy Mahashivaratri 2023
सारा जहाँ है जिसकी शरण में
नमन है उस शिव जी के चरण में
बने उस शिवजी के चरणों की धुल
आओ मिल कर चढ़ाये हम श्रद्धा के फूल
शिव की बनी रहे आप पर छाया
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया
मिले आपको वो सब इस अपनी ज़िन्दगी में
जो कभी किसी ने भी ना पाया
Happy Mahashivaratri 2023