Delhi-Mumbai Expressway Route: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर दिल्ली से मुंबई के बीच जल्द ही हाईस्पीड रोड नेटवर्क जोड़ने की योजना बनाई जा रही है जिसके बाद अब सोहना-दौसा ( Sohna-Dosa) तक के स्ट्रेच का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद अब 2 घंटे में सफर पूरा हो जाएगा। इस य़ोजना के अंतर्गत आने वाले सोहना-दौसा खंड का उद्घाटन 4 फरवरी को किया जाएगा।
इस परियोजना में होगा निर्माण
आपको बताते चलें कि, ‘भारतमाला परियोजना’ के पहले चरण की महत्वाकांक्षी परियोजना, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे मार्च 2023 तक तैयार होने की संभावना जाहिर की जा रही है जहां पर सोहना-दौसा खंड का उद्घाटन राजमार्ग के पूरा होने का संकेत है. इसके पूरा होने के साथ ही दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे भारत का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे बन जाएगा।सोहना-दौसा खंड दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का पहला चरण है, जो लगभग 1,390 किलोमीटर लंबा होगा. 276 किलोमीटर लंबे इस मार्ग का उद्घाटन शनिवार को प्रधानमंत्री करेंगे।
Going to be inaugurated by PM Shri @narendramodi Ji on 4th Feb, the Sohna-Dausa stretch of the #Delhi_Mumbai_Expressway will facilitate commuters to reach Jaipur from Delhi in two hours.#PragatiKaHighway #GatiShakti pic.twitter.com/C1u5uoFN81
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) January 30, 2023
जानिए किन राज्यों से गुजरेगा एक्सप्रेसवे
आपको बताते चलें कि, सोहना-दौसा खंड के खुलने से हरियाणा के गुरुग्राम, सोहना, नूह, महवत और राजस्थान के अलवर, दौसा को मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा इसके अलावा दिल्ली-मुंबई ग्रीन कॉरिडोर 5 राज्यों- दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र से होकर गुजरेगा. दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर टोल की दरें 65 पैसे प्रति किलोमीटर रखी जाएंगी।दौसा या जयपुर जाने के लिए दिल्लीवालों को धौला कुआं से NH-8 के जरिए होते हुए गुड़गांव के राजीव चौक एग्जिट नंबर 10 से सोहना रोड पर आना होगा वहीं पर कई और जगहों से एंट्री के लिए रास्ते खोले जाएंगे. इस एक्सप्रेसवे पर रेस्तरां, रेस्टरूम, शॉपिंग मॉल, होटल जैसी सभी सुविधाएं मिलेंगी।