सर्दी के मौसम अगर बिजली चली भी जाए तो ज्यादा परेशानी नहीं होती है , लेकिन जैसे ही गर्मी के दिन आते है और लाइट चली जाए तो बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है। गर्मी के दिनों में ऐसा देखने को भी मिलता है कि बिजली हर कभी गुल हो जाती है। ऐसे में कई लोग घरों में इन्वेर्टर लगवा कर रखते है। जिसे बिजली से चार्ज करके चलाया जा सकता है , कुछ लोग आपने घरों में जनरेटर लगवा लेते है। हालाकिं जनरेटर लगवाना हर किसी के बस की बात नहीं है। यह तेल से चलते है जो कि काफी महंगा पड़ता है।
Tata की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार ने मचाई सनसनी, फुल चार्ज में 315KM चलेगी, शुरू हुई डिलीवरी
अगर आप का बजट कम है और जनरेटर खरीदना का सोचा रहे तो आपके लिए ई-कॉमर्स वेबसाइट पर कई ऑप्शन है। इन्ही में से हैं पोर्टेबल सोलर पावर जनरेटर जिनके बारें में हम आपको बताने वाले है। इन जनरेटर का डिज़ाइन काफी कॉम्पैक्ट है । अमेज़न पर कई तरह के पोर्टेबल जनरेटर हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में…
Sarrvad Portable Solar Power Generator – अगर इस जनरेटर के बारें में बात करें तो यह एक पोर्टेबल जनरेटर है। इन जनरेटर में ग्राहकों को 150W AC आउटपुट मिलता है। ये जनरेटर काफी लाइट वेट हैं इसका वजन मात्र 1.89 किलोग्राम है। वजन भी कम होने के साथ साथ इसका साइज भी काफी छोटा दिया गया जिससे कि इसे आसानी से कहीं भी ले जाने में दिक्कत नहीं आती हैं। इसे बेग में पैक कर करके ले जाया जा सकता हैं।
इसमें 2 DC पोर्ट्स दिए गए हैं और 3 USB पोर्ट्स मिलते हैं। जिससे कि एक साथ कई चीजे चार्ज की जा सकती हैं। साथ ही इसमें LED फ्लैशलाइट भी दी गई है। कीमत की बात करें तो ग्राहक Amazon से इसे 16,000 रुपये में खरीद सकते हैं। बड़े जनरेटर के मुकाबले इसकी कीमत काफी कम है। लेकिन अगर आपकी बिजली खपत ज्यादा है, तो ऐसे में आपको ज्यादा कैपेसिटी की बैटरी वाले सोलर जनरेटर को खरीदने के लिए ज़्यादा पैसे चुकाने होंग।
बिना लाइट के होता हैं चार
इसे चार्ज करने के लिए लाइट की आवश्यकता नहीं पड़ती है। इसे वॉल आउटलेट या फिर सीधे सूरज की रोशनी के नीचे रखकर चार्ज किया जा सकता हैं।
इसमें एक LED लाइट दी गई है जो आपको कैंपिंग या ट्रैवलिंग के दौरान मदद कर सकती है, इसे फुल चार्ज होने में 6 से 7 घंटे का समय लगता है। अगर आप ट्रेवलिंग पर जाते हैं तो सबसे ज्यादा परेशानी होती हैं गेजेट्स को चार्ज करने कि लेकिन ये मिनी जनरेट ऐसे में बहुत कम आने वाला हैं। इससे आप फोन, टैबलेट, लैपटॉप, हॉलिडे लाइट, रेडियो, मिनी फैन और टीवी इस्तेमाल कर सकते हैं।