China: चीन की आबादी लगाता घठती जा रही है। खासतौर पर वहां बच्चों की संख्या में लगातार गिरावट देखी जा रही है। जिसको लेकर चीन ने पिछले कुछ समय में कई कदम उठाए है। जहां चीन ने 2 बच्चे की अनिवार्यता को खत्म करके उसे 3 कर रखा है, उसके बाद भी लोग बच्चे पैदा करने से संकोच कर रहे है। अब चीन ने बड़ा फैसला लिया है जिसमें कपल बिना शादी किए भी बच्चा पैदा कर सकता है और उन्हें भी वही लाभ मिलेंगे जो विवाहित जोड़ों को बच्चे पैदा करने के दौरान मिलते हैं।
2019 के नियम के मुताबिक, केवल शादीशुदा लोगों को बच्चे पैदा करने की कानूनी अनुमति थी। लेकिन अब नया नियम बिना शादी किए भी लोगों को बच्चे पैदा करने की अनुमति देगा। चीन में जन्म दर और विवाह दर में काफी गिरावट देखी गई है जिस कारण सरकार ने यह फैसला किया है।
यह नियम फिलहाल देश के दक्षिण-पश्चिमी राज्य सिचुआन में 15 फरवरी से लागू होगा है। हालांकि कोई कपल बच्चे पैदा करना चाहता है तो उसे सबसे पहले सिचुआन सरकार के पास रजिस्ट्रेशन कराना होगा। खास बात यह है कि रजिस्ट्रेशन के बाद अविवाहित कपल को मेटरनिटी इंश्योरेंस भी मिलेगा। विवाहित महिलाओं और पुरुषों की तरह ही अविवाहित जोड़ों को भी मेटरनिटी लीव मिलेगी। इसके साथ ही महिला को लीव के दौरान पूरा वेतन भी दिया जाएगा।
सिचुआन के स्वास्थ्य आयोग ने एक बयान जारी कर कहा है कि इस कदम का उद्देश्य जनसंख्या विकास को बढ़ावा देना है। अंत में बताते चलें कि पहली बार बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए साल 1980 में चीन ने एक बच्चे की नीति लागू कर दी थी। इस दौरान वहां जन्म दर में भारी कमी देखी गई। जिसके बाद साल 2015 में इस नीति को खत्म कर दिया गया।