नई दिल्ली। Heart Beat Faster In Love जिसे आप चाहते हैं और वो अचानक lifestyle से आपके नजदीक आ जाए तो love आपके दिल की धड़कने valentines day 2023 तेज हो जाती होंगी, उसे देखकर क्या आपके गाल भी टमाटर की तरह लाल हो जाते होंगे। हर किसी की जिंदगी में कभी में कभी ये पल आता जरूर है। हो सकता है आपकी जिंदगी में ऐसा दिन आया हो। पर क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों होता है। यदि नहीं तो चलिए जानते हैं कि आखिर ऐसा क्यों होता है।
रिसर्च में हुआ बड़ा खुलासा, आखिर क्यों होता है ऐसा —
प्यार में पड़ने के बाद आपके चाहने वालों के अचानक सामने आने पर गाल लाल क्यों हो जाते हैं इसके पीछे एक रिसर्च की गई है। यानि इसके होने के पीछे एक वैज्ञानिक कारण बताया गया है। आपको बता दें बर्मिंघम यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं द्वारा एक दावा किया है जिसके अनुसार जब किसी को किसी से प्यार होता है तो शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं। जिससे गालों का रंग गुलाबी और धड़कनें तेज हो जाती हैं। कभी—कभी किसी के साथ ये भी होता है कि इसमें कुछ लोगों के हाथ भी पसीजने लगते हैं। ये सभी संकेत प्यार की निशानी हैं। हालांकि इसी बीच कुछ रिसर्चर्स का ये भी कहना है कि व्यक्ति के नर्वस होने पर भी ऐसा होता है। इन इशारों से पता चलता है कि आप अपने पार्टनर का आकर्षण चाहते हैं।
लव हार्मोन हो जाता है एक्टिव —
आपको बता दें इन लक्षणों को लेकर कई तरह की रिसर्च की गई है। इसी में से की गई एक रिसर्च में जरनल ऑफ न्यूरोसाइंस एंड बीहेविओरल रीव्यूज ने अपनी रिपोर्ट की मानें तो जब व्यक्ति को प्यार होता है तो उसके मस्तिष्क में ऑक्सीटोसिन यानी लव हार्मोन या हग हार्मोन का लेबल बढ़ जाता है। जिसके चलते ऑक्सीटोसिन और एल्कोहल का असर भी मस्तिष्क पर एक जैसा होता है। इससे कहा जा सकता है कि प्यार का नशा शराब के नशे के समान ही होता है।
अध्ययनकर्ताओं का ये है दावा —
प्यार के दौरान शरीर में होने वाले इन बदलावों को लेकर अध्ययनकर्ताओं ने दावा किया है कि शराब पीने के बाद जिस तरह लोग खुश हो जाते हैं। ठीक इसी तरह प्यार में पड़ने के कारण भी होता है। लेकिन ऐसा माना जाता है जहां दोनों का नशा उतरने के बाद व्यक्ति के जीवन मे उदासी छा जाती है।