Vande Bharat Express Train: देश की हाईस्पीड मानी जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन ( Vande Bharat Express Train) को लेकर भारतीय रेलवे की ओर से बयान सामने आया है जहां पर अब जानवरों के बीच होने वाली टक्कर के घटनाओं को रोकने के लिए रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) ने रेलवे लाइन के दोनों तरफ फैंसिंग का काम शुरू किया है जिससे ट्रेन को किसी प्रकार की चोट नहीं पहुंचे।
भारतीय रेलवे ने फैंसिंग का काम किया शुरू
आपको बताते चलें कि, जानकारी के मुताबिक फैंसिंग का काम सबसे पहले मुंबई-अहमदाबाद रूट पर ही शुरू किया गया है. भारतीय रेल के पश्चिम रेलवे ने पटरियों के दोनों तरफ कैटल बैरियर फैंसिंग का काम शुरू किया है. पश्चिम रेलवे ने बताया कि हादसों को रोकने के लिए 622 किलोमीटर लंबे मुंबई-अहमदाबाद रूट पर ट्रैक के दोनों तरफ मेटल बीम से फैंसिंग का काम किया जाएगा. इस रूट पर फैंसिंग का काम पूरा करने के लिए करीब 245.26 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।
जानिए क्या है W-Beam
यहां पर बात करें तो, वंदे भारत को खतरों से बचाने के लिए फैंसिंग के काम के लिए सभी 8 टेंडर दिए जा चुके हैं जिसकी जानकारी पश्चिम रेलवे ने दी है। रेलवे ने उम्मीद जताई है कि मुंबई-अहमदाबाद रूट पर फैंसिंग का पूरा काम मई, 2023 तक पूरा कर लिया जाएगा. रेलवे ने बताया कि ट्रैक को घेरने के लिए जिस W-Beam का इस्तेमाल किया जा रहा है, उस तरह के बीम हाईवे और एक्सप्रेसवे पर इस्तेमाल किए जाते हैं। आपको बताते चलें कि, ट्रेन से मवेशियों के टकराने की खबरें कई सामने आ चुकी है।