भोपाल। MP Railway News होशंगाबाद को नर्मदापुरम तो पहले ही कर दिया गया है। mp breaking news लेकिन अब इसके स्टेशन का hoshangbad station नाम भी बदलने जा रहा है। जी हां अब होशंगाबाद स्टेशन नर्मदापुरम स्टेशन कहलाएगा। इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। गौरतलब है कि होशंगाबाद को पहले ही नर्मदापुरम कर दिया गया था। बीते वर्ष 8 फरवरी को नर्मदा जयंती पर सीएम ने होशंगाबाद का नाम बदलकर नर्मदापुरम करने की घोषणा कर दी थी।
बीते दो वर्ष पहले हबीबगंज का भी बदला था नाम —
आपको बता दें बीते दो वर्ष पहले यानि 2021 में हबीबगंज स्टेशन का नाम बदलकर रानी कमलापति स्टेशन कर दिया गया था। 15 नवंबर 2021 में आदिवासी गौरव दिवस पर पीएम मोदी भोपाल आए थे। उसी दौरान विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस नए रूप में रानी कमलापति का उद्घाटन पीएम द्वारा किया गया था। लेकिन अब होशंगाबाद स्टेशन को लेकर केंद्र सरकार की अनापत्ति के बाद परिवहन विभाग ने राजपत्र में इसकी अधिसचूना जारी कर दी है।
सीएम ने अलग अंदाज में दी बधाई —
आज नर्मदाजयंती के मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने विमान से प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा के साथ गले में हाथ डालकर सभी नगर वासियों को नर्मदा जयंती की बधाई दी। साथ ही इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हम मईया से एक ही प्राथना करते है कि मईया मध्यप्रदेश पर कृपा की वर्षा करते रहना, आपके कारण मध्यप्रदेश के खेतों में सिंचाई हो रही है किसान के अन्न के भंडार भर दिए। आपके कारण पीने का पानी मिल रहा है, बिजली मिल रही है अब तो आपके पानी की सतह पर सोलर पैनल बिछाकर भी हम बिजली उत्पादित करेंगे। मध्यप्रदेश है तो मां आपके कारण, आपका आशीर्वाद और कृपा बनी रहे यही प्रार्थना है।