बेंगलुरु। कर्नाटक में कांग्रेस ने शुक्रवार को ‘गारंटी पंजीकरण केंद्र’ खोले जहां लोग दो लोकलुभावन योजनाओं – गृह लक्ष्मी और गृह ज्योति का लाभ उठाने के लिए पंजीकरण करा सकते हैं। कांग्रेस ने कहा है कि अगर वह राज्य में विधानसभा चुनाव में सत्ता में आती है तो वह इन योजनाओं को लागू करेगी। कर्नाटक में लगभग चार महीने बाद विधानसभा चुनाव होने प्रस्तावित हैं।
जानें क्या है गृह लक्ष्मी योजना
गृह लक्ष्मी योजना के तहत, पार्टी ने परिवार की महिला मुखिया को 2,000 रुपये देने का वादा किया है जबकि गृह ज्योति योजना के तहत, पार्टी ने 200 यूनिट बिजली निशुल्क देने का वादा किया है। यहां कम से कम दो ऐसे केंद्र पार्टी के प्रदेश मुख्यालय के सामने स्थापित किए गए हैं। पार्टी ने दोनों योजनाओं का लाभ लेने के इच्छुक लोगों के लिए ‘गारंटी कार्ड’ भी तैयार किए हैं।
घर-घर ‘गारंटी कार्ड’ अभियान शुरू करने की पहल
कांग्रेस के एक नेता के अनुसार, पार्टी ने हर घर तक पहुंचने के लक्ष्य के साथ घर-घर ‘गारंटी कार्ड’ अभियान शुरू करने के लिए प्रदेश कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों की एक बैठक की। कांग्रेस के एक पदाधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘असल में, हम लोगों को यह बताना चाहते हैं कि क्या वे इन दो योजनाओं के बारे में जानते हैं या नहीं।’’